इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री इंदरलाल जी व्यास का आकस्मिक निधन
sunil paliwal-Anil paliwal![शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री इंदरलाल जी व्यास का आकस्मिक निधन शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री इंदरलाल जी व्यास का आकस्मिक निधन](https://cdn.megaportal.in/uploads/1023/1_1697358185-condolence-message-sudden-demise.jpg)
इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री इंदरलाल पिता स्व. श्री रघुनाथ जी व्यास (ग्राम. मांडका खेड़ा) का आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज सायं 4 : 00 बजे निज निवास दुर्गानगर, मरीमाता चौराहा के पास इंदौर, मध्यप्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री भजन गायक शुभम व्यास सौरभ व्यास के पूज्य पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवे (भोपाल) एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री ओम दवे ने पालीवाल वाणी को दी.