इंदौर

शोक संदेश : दामोदर पालीवाल का देवलोक गमन

Sunil Paliwal-Anil Bagora
शोक संदेश : दामोदर पालीवाल का देवलोक गमन
शोक संदेश : दामोदर पालीवाल का देवलोक गमन

इंदौर। पालीवाल समाज के प्रसिद्व समाजसेवी श्री दामोदर पालीवाल का दुखद निधन के समाचार मिलते ही शुभचिंतकों में गहरा दुख छा गया। समाजसेवी श्री निशिकांत मंडलोई ने पालीवाल वाणी को बताया कि हमारे बचपन के मित्र व हरदा में हायर सेकेंडरी तक शिक्षा साथ प्राप्त किए बाला गांव के मूल निवासी तथा पिछ्ले 40 वर्षो से इंदौर दुग्ध संघ व मंडी में कर्म यात्रा संपन्न करने वाले श्री दामोदर पिता जीवराज पालीवाल का देवलोक गमन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को सुबह 11 : 00 बजे निज निवास नवलखा स्थित प्रकाश नगर शिव शक्ति डेयरी वाले कांप्लेक्स इंदौर से प्रस्थान होकर राजीव गांधी चौराहा रीजनल पार्क स्थित जीवन के अन्तिम पड़ाव जाएगी। पालीवाल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करते हुए परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।

नोट : कोरोनो संक्रमण काल की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आप अपनी शोक संवेदनायें 9977101584 व 9630452275 पर  भी व्यक्त कर सकते हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News