इंदौर
शोक सन्देश : पालीवाल समाज की समाजसेवी का श्रीमती हगामी बाई पुरोहित का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती हगामी बाई पति श्री नंदकिशोर जी पुरोहित (वारणी की भागल उनवास) का स्वर्गवास दिनांक 14 जनवरी 2022 को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे निज निवास 132/2 शहीन नगर, मूसाखेड़ी से मूसाखेड़ी मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप सर्व श्री निर्मल पुरोहित (मुन्ना) एवं लक्ष्मीनारायण पुरोहित (पप्पीया) की पूजनीय मात्रजी और सतीश पुरोहित, जयप्रकाश पुरोहित की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री कैलाश पालीवाल (अज्ञानी) ने दी.