इंदौर
शोक संदेश : मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल जी मेहता का निधन : अस्थि संचय का कार्यक्रम 1 मई को
paliwalwaniइंदौर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल जी मेहता (ग्राम. खरसान) का आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 सोमवार को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को दोपहर 3.00 बजे निज निवास 1129, स्कीम नंबर 114 मेन रोड इंदौर प्रस्थान होकर से भामोरी (विजय नगर) सयाजी होटल के पीछे इंदौर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. उक्त जानकारी समाजेवी श्री राजेश पुरोहित (ग्राम. गुड़ला) ने पालीवाल वाणी को दी.
● शोकाकुल परिवार : छोगा लाल मेहता, कमला शंकर मेहता, अनिल मेहता एवं खरसान परिवार इंदौर, मध्य प्रदेश
● सूचना : अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 1 मई 2024 बुधवार को सुबह 9.00 बजे निवास से प्रस्थान होकर भामोरी (विजय नगर) सयाजी होटल के पीछे इंदौर मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : राजेश जोशी, संगीता जोशी