इंदौर
ब्राह्मण संस्कार यात्रा : "गर्व से कहो हम ब्राह्मण है" के सुत्र वाक्य के साथ निकलेगी
paliwalwani
सनातन हिंदू समाज के विभिन्न जातिय संगठनों द्वारा मंच लगाकर यात्रा का स्वागत किया जावेगा
विशाल पुरोहित-पुलकित पुरोहित
इंदौर. भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी 27 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे "गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं" सूत्र वाक्य के साथ ब्राह्मण संस्कार यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से निकाली जावेगी.
श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पं. अनूप शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि यात्रा की तैयारी को लेकर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों एवं विभिन्न ब्राह्मण वर्गों के अध्यक्षों की बैठक में यात्रा को लेकर व्यापक विचार विमर्श के बाद अनेक निर्णय लिए गए.
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री संजय शुक्ला, श्री अनूप बाजपेयी (अन्नु), श्री जितेंद्र त्रिपाठी (बाबा), श्री नवनीत शुक्ला, श्री संदीप जोशी, श्री चंद्र मोहन दुबे, श्री सुरेश शर्मा " काका", श्री सत्येंद्र शर्मा, श्री वीरेंद्र व्यास, पंडित महेंद्र चतुर्वेदी, पंडित भूरा लाल जी व्यास, पण्डित प्रकाश बाजपेई जी, गौतम तिवारी, प्रेम बागोरा, जी,जी,प्रदीप मेहता, यज्ञेश पंडितजी, मनोज तिवारी जी आदि वरिष्ठजनों की उपस्थिति में ब्राह्मण समाज के विभिन्न वर्गों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीओ ने भाग लिया.
प्रारंभ में अतिथि स्वागत सेना के नगर अध्यक्ष अध्यक्ष पं. पप्पी शर्मा, संयोजक दीपक शर्मा, राजेश दुबे, विजेंद्र दीक्षित, मोनेश जोशी, रितेश शर्मा, मोहित मिश्रा, शुभम पांडे ने किया और महिला संगठन की अध्यक्षा प्रविणा अग्निहोत्री एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया.
मातृ शक्तियों में श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती मणिमला शर्मा, श्रीमती विजयश्री महाडिक, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती मीनू शर्मा, श्रीमती गीता शुक्ला, श्रीमती पूनम शुक्ला, श्रीमती इंदु पांडे आदि लोग मौजूद थे. बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता पं. दीपक शुक्ला द्वारा किया गया.