इंदौर
अस्थि संचय का कार्यक्रम कल : श्री रामचंद्र जी बागोरा
paliwalwani.comइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के मृदुभाषी समाजसेवी श्री रामचंद्र पिता नंदकिशोर बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का कल दिनांक 9 दिसंबर 2020 बुधवार को इंदौर में आकस्मिक निधन गया। जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम कल दिनांक 11 दिसंबर 2020 शुक्रवार को सुबह 7 : 00 बजे निज निवास 23, स्वातिक नगर, इंदौर से 7 : 30 बजे रामबाग मुक्तिधाम रखा गया है। उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के समाजसेवी श्री राजेश जोशी (आरके) एवं श्री भेरू बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी।
शोकाकुल परिवार : महेन्द्र बागोरा, मनोज बागोरा, गोविन्द बागोरा एवं समस्त बागोरा परिवार, (ग्राम. सुंदरचा), पुरूषोत्तम पुरोहित, ब्रह्मलीन जगदीश पुरोहित (दरबार), व दिलीप पुरोहित (लाला) ग्राम. खटामला
शोक बैठक : निज निवास - 23, स्वातिक नगर, इंदौर, म.प्र. पर शाम 4 से 6 बजे तक प्रतिदिन रखी गई है।
मोबाइल संवाद : 9300055995, 9926554900
नोट : शासन गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए