इंदौर

अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 21 दिसंबर 2020 : श्री बालकृष्ण भीमशंकर जी दवे

paliwalwani.com
अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 21 दिसंबर 2020 : श्री बालकृष्ण भीमशंकर जी दवे
अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 21 दिसंबर 2020 : श्री बालकृष्ण भीमशंकर जी दवे

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बालकृष्ण पिता ब्रह्मलीन भीमशंकर जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा ) का  दिनांक 18 दिसंबर 2020 शुक्रवार को दुखद निधन हो गया। जिनका अंस्थि संचय कार्यक्रम दिनांक 21 दिसंबर 2020 सोमवार को सुबह 7 : 00 बजे निज निवास 13/3, मोती तबेला इंदौर से प्रस्थान एवं सुबह 7 : 30 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर रखा गया है।

● शोकाकुल परिवार : विजय दवे, कृष्णकांत दवे (बाबू), श्याम दवे (अध्यक्ष-श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर), नरेन्द्र दवे, सुभाष दवे, अनिल दवे, गोपाल दवे, ललित दवे व ललित दवे, भरत दवे, अशोक दवे, अमित दवे, विशाल दवे, सुमित दवे, तुषार दवे, धनेश दवे, हितेश दवे, सुमित दवे, अरविंद्र दवे, ऐश्वर्य दवे, लाविश दवे, राज दवे, रितिक दवे, मोहित दवे, देवेंद्र दवे एवं समस्त दवे परिवार (ग्राम. बामन टुंकड़ा) इंदौर म.प्र.

● शोक बैठक : निज निवास पर प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक  

● निज निवास : 13/3, मोती तबेला इंदौर, मध्यप्रदेश

● मोबाईल संवाद : 9826046906

● नोट : शासन गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए

www.paliwalwani.com

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News