इंदौर

big reshuffle : 75 आईपीएस अफसरों के तबादले : इंदौर के उपायुक्त संपत उपाध्याय

Paliwalwani
big reshuffle  : 75 आईपीएस अफसरों के तबादले : इंदौर के उपायुक्त संपत उपाध्याय
big reshuffle : 75 आईपीएस अफसरों के तबादले : इंदौर के उपायुक्त संपत उपाध्याय

इंदौर :

शनिवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने तबादलों की सूची को जारी किया है. राजगढ़ के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. 2009 के आईपीएस बैच की अधिकारी मोनिका शुक्ला को भोपाल ग्रामीण डीआईजी का पदभार सौंपा गया है. भोपाल के एसीपी सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा के डीआईजी बनाया गया है. जबकि बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद को जबलपुर का एसपी बनाया गया है.

30 जिलों के एसपी बदले, इंदौर के उपायुक्त संपत उपाध्याय, अमित तोलानी और रजत सकलेचा को जिलों की कमान, निमिष अग्रवाल पीटीएस के एसपी बने, ग्वालियर जबलपुर को नए एसपी मिले, कई रेंज के डीआईजी भी बदले गए.

मध्यप्रदेश में एक साथ 75 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इन आईपीएस अफसरों को नई जगह का प्रभार सौंपा गया है. 75 IPS की तबादलों की लिस्ट में 30 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. 

75 आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट में 30 एसपी भी शामिल हैं जिनका ट्रांसफर दूसरे जिले में किया गया है. उज्जैन, सिंगरौली, टीकमगढ़, हरदा, जबलपुर, गुना, सागर, रीवा, विदिशा, कटनी, राजगढ़, ग्वालियर, निवाड़ी, अलीराजपुर, शिवपुरी, धार, बैतूल, खंडवा, देवास, बड़वानी, छतरपुर, दतिया, शाजापुर, आगर मालवा और इंदौर देहात के एसपी को नई जगह का प्रभार सौंपा गया है.

तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का प्रमोशन

प्रदेश में लंबे समय से पदोन्नति की मांग कर रहे तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को आखिरकार प्रमोशन दिया गया है. प्रदेश में 161 तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है, वहीं 170 नायब तहसीलदारों का प्रमोशन कर उन्हें तहसीलदार बनाया गया है. इसी फेहरिस्त में राजस्व अफसरों के भी तबादले किए गए हैं. 139 राजस्व निरीक्षकों को प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख बनाया गया है, तो वहीं 80 सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को यही पर प्रभारी बनाया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News