इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर की बिटिया नूर्वी जोशी ने किया कमाल-जीते पदक
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन दादा जी ईश्वर जोशी एवं दादी जी शोभा जोशी (दड़वल) की पोती नूर्वी सारिका जोशी ने गोवा में चैम्पियनशिप कोशिकी मार्शल आर्ट में सिल्वर ओर गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर पालीवाल समाज ओर परिजनों के दामन में खुशियां फैला दी। 7 वर्ष से कम उम्र की नन्हीं परि नूर्वी मनोज जोशी अभी कराटे सीख रही है, बचपन में कमाल कर रही है, तो बड़ी उम्र में तो धमाल कर देगी। इंदौर से सफर शुरू करने वाली नन्हीं नूर्वी जोशी ने कम उम्र में ही कई शहरों का भ्रमण के साथ-साथ पदक जीतने में अव्वल रही। पालीवाल समाज का नाम गौरवान्वित करने पर एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। नानी मां धर्मशाला में अलेट स्पोर्टस अकादमी के अमय लश्करी उसे कराटे के सारे गुण सीखा रहे है। नूर्वी जोशी ने नाना जी-नानी जी श्री मांगीलाल व्यास-प्रेमलता व्यास (नांदुड़ा), माता जी-पिता जी मनोज जोशी, सारिका जोशी सहित गुरूवरों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। विशाल पुरोहित ने बताया कि मेरी भांजी नूर्वी काफी चंचल सभाव की है, वो घर में भी कराटे के दांव-पेंज सब पर आजमा लेती है। नूर्वी जोशी की सफलता पर सर्वश्री पालीवाल समाज अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, शिक्षा मंत्री अनिल दवे, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, सहकोषमंत्री जयकिशन पुरोहित, भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, कार्यकारिणी सदस्य पूर्णाशंकर पुरोहित, शिवलाल पुरोहित, सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहकोषमंत्री ललित पुरोहित (भाणा), मनोज जोशी (दरबार), एवं हीरालाल जोशी (पप्पू), सुखलाल जोशी, वासुदेव पुरोहित, कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, सुरज जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्रीमती पृष्पा जोशी (झमकु जी), उपाध्यक्ष लता पुरोहित सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, सांवरिया रामायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, मेवाड़ सांस्कृतिक मंच, पालीवाल सोश्यल ग्रुप, जय जगदीश सेवा मंडल, श्री सांई ज्योति फाउंडेशन, पालीवाल किरण, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल आदि ग्रुप संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...