इंदौर

अटल जी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है : श्री गौरव रणदिवे

Paliwalwani
अटल जी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है : श्री गौरव रणदिवे
अटल जी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है : श्री गौरव रणदिवे

भारत रत्न अटलजी के जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस जिसे सुशासन दिवस के रूप में  सभी बूथों पर मनाया गया। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्व. अटलजी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मा. श्री हितानंद शर्मा ने वार्ड क्रमांक 43 के बूथ क्रमांक 164 पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धेय अटल जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की एवं स्वच्छताकर्मियों व केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों को सम्मानित किया। साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा एवं नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ’मन की बात‘ रेडियो कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। अटलजी की जयंती पर नगर के सभी बूथों पर व्याख्यान एवं अटलजी के जीवन पर संगोष्ठियों एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने राष्ट्र के पुनर्निर्माण और हर वर्ग के उत्थान के लिए कई अभिनव कार्य किये।सशक्त राष्ट्र के निर्माण और देश में सुशासन स्थापित करने में श्रद्धेय अटल जी का कृतित्व और व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कहा कि अटल जी भारतीय संस्कृति और संस्कार के प्रतीक थे। उनके असंख्य गुणों में से यदि हम एक गुण भी  ग्रहण कर लें तो हमारा जीवन सार्थक होगा। इस अवसर पर  वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे,विधायक श्री महेंद्र हार्डिया,वार्ड के पार्षद,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News