इंदौर
अखिल भारतीय माझी सभा ने समाज विकास और उत्थान के लिए रखी बैठक संपन्न
Paliwalwaniसांवेर : तहसील सांवेर विधानसभा सांवेर जिला इंदौर से रामकृष्ण सेलिया अपनी रिपोर्ट में बता रहे है कि कल दिनांक 26 दिसंबर 2021 को इंदौर जिले से पधारे अखिल भारतीय माझी सभा के वरिष्ठ समाजसेवी सहित तहसील सांवेर के आस पास गांव से मौजूद युवा साथियों के समक्ष माझी समाज ने गहन विचार मंथन करते हुए समाज विकास और उत्थान पर अपनी-अपनी राय रखी और गंभीर समस्यो पर विचार विमर्श किया गया. माझा समाज की माता बहनों, व गरीब परिवार, तथा मजदूर, शोषित, समाज पर होने वाले अत्याचार पर हम लोग संगठित होकर किस प्रकार से अंकुश लगा सकते है. यह निर्णय लिया गया है. जय माझी जय निषादराज