इंदौर
सूर्य ग्रहण के बाद खजराना गणेश को करवाया दूध से स्नान
Sunil paliwal-Anil bagora● सूतक आरंभ होने पर खजराना गणेश सहित सभी मंदिरों के पट बंद
इंदौर । सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद शहर के मंदिरों में शुद्धिकरण और पूजा पाठ की प्रक्रिया आरंभ हो गई। शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में प्रतिमा को दूध से स्नान करवाया गया। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने पालीवाल वाणी को बताया कि रात को सूतक आरंभ होने पर खजराना गणेश सहित सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे। शाम को आरती के बाद मंदिर में पर्दा लगा दिया गया था। आज ग्रहण और 12 घंटे का सूतक काल समाप्त होने के बाद शुद्धिकरण किया गया। खजराना गणेश की प्रतिमा को स्नान और अभिषेक के बाद श्रंगार कर आरती की गई। शंख ध्वनि से मंदिर परिसर गूंज उठा। पंडित सुमित भट्ट आदि ने प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया। लॉक डाउन के कारण अभी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है। पूजा के दौरान भी पंडित परिवार द्वारा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406