इंदौर

निःशुल्क कावड़ पदयात्रा 12 को औंकारेश्वर से उज्जैन तक निकलेगी

Akhilesh Joshi/Prince Joshi
निःशुल्क कावड़ पदयात्रा 12 को औंकारेश्वर से उज्जैन तक निकलेगी
निःशुल्क कावड़ पदयात्रा 12 को औंकारेश्वर से उज्जैन तक निकलेगी

इंदौर (म.प्र.)। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, पालीवाल उत्सव कमेटी के अध्यक्ष श्री उमेश पुरोहित, सचिव योगेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्वश्री पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय, सचिव घनश्याम पालीवाल, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहमंत्री हरलाल पालीवाल, सहकोषमंत्री ललित पुरोहित, कार्य.सदस्य सर्वश्री लक्ष्मण जोशी, हीरालाल जोशी, प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, बंशी जोशी एवं पालीवाल नवयुवक मंड़ल अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, सचिव सुरज जोशी (बंटी) के मार्गदर्शन में मां अन्नपूर्णा मंदिर, पालीवाल समाज भवन, इमली बाजार (राजबाड़ा) इंदौर से निःशुल्क कावड़ पदयात्रा दि. 11 अगस्त को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच निकलेगी।
दि. 11 से 14 अगस्त तक निकलने वाली औंकारेश्वर से उज्जैन (महांकालेश्वर मंदिर) तक निःशुल्क कावड़ पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पालीवाल समाज ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के मार्गदर्शन में सतत् 15 वर्षों से निःशुल्क कावड़ पदयात्रा इंदौर से रवाना होकर प्रथम रात्रि विश्राम बाईग्राम के बाद ब्रह्ममुहुर्त में मां नर्मदा खेड़ी घाट से पवित्र जल लेकर 12 को महाकाल दर्शन, अभिषेक के लिए कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। दि. 13 को इंदौर पहुंचने पर कावड़ियों का जोरदार स्वागत समाजबंधुओं की मौजूदगी में किया जाएगा। द्वितीय रात्रि विश्राम अन्नपूर्णा मंदिर पर भोजन प्रसादीह के साथ होगा। दि. 14 को इंदौर से प्रात: 6 बजे आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी का आशीर्वाद लेकर सांवेर में रात्रि विश्राम, भोजन प्रसादी के साथ होगा। दि. 15 को महाकाल की नगरी उज्जैनी महाकाल के दरबाज में पहुंचेगे, रात्रि विश्राम के साथ भोजन प्रसादी के साथ होगा। ब्रह्ममुहुर्त में बाबा महाकाल के दरबार में जलाभिषेक, पूजा-अर्चना कर कावड़ पदयात्री पालीवाल, मेनारिया समाज ओर देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेगें। इस दौरान इंदौर, उज्जैन, बड़वाह से भी समाजबंधुओं के पहुंचने की संभावना है।

कावड़ पदयात्रियों के व्यवस्थापक की जानकारी

प्रथम दिवस:- श्री फतेहलाल जोशी (ग्राम.बिजनोल)-बड़वाह वालों की ओर से प्रतिवर्षानुसार दि. 11 अगस्त को रात्रि विश्राम एवं भोजन प्रसादी तथा 12 अगस्त को प्रातः काल की चाय व्यवस्था।
द्वितीय दिवस:- श्री हीरालाल जोशी (ग्राम.टाडावाड़ा)-इद्रपुरी इंदौर वालों की ओर से दि. 12 अगस्त को फलाहार एवं श्री देवेन्द्र गोयल द्वारा श्री अंबालाल जोशी(ग्राम.टाडावाड़ा)-अलकापुरी, इंदौर की ओर से रात्रि भोजन प्रसादी माँ शारदा ढाबा, बाईगांव इंदौर रहेगी।
तृतीय दिवस:- श्री लक्ष्मण हरिराम व्यास (ग्राम. खाखला)-इंद्रपुरी की ओर से दि. 13 अगस्त को फलाहार तथा श्री ललित पुरोहित (ग्राम.भाणा) मयूर नगर की ओर से रात्रि भोजन प्रसादी मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर, पालीवाल धर्मशाला 24 श्रेणी इंदौर रहेगी।
चतुर्थ दिवस:- श्री घनश्याम पालीवाल (ग्राम.ऊंकलिया खेड़ा) श्री अंबालाल जोशी (ग्राम.तासोल), श्री हीरालाल जोशी (ग्राम.रूढ़) एवं पालीवाल सोशल ग्रुप-मुसाखेड़ी की ओर से दि. 14 अगस्त को फलहार तथा श्री गणेश चांदमल जोशी (ग्राम.चंगेड़ी) की ओर से सांवेर में रात्रि भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।
पंचम दिवस:- श्री हंसराज पालीवाल (ग्राम. जावद) की ओर से दि. 15 अगस्त को फलाहार तथा श्री शिवनारायण जोशी (ग्राम. मांची की भागल) उज्जैन वालों की ओर से यादव धर्मशाला में रात्रि भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

आप भी शामिल हो सकते है

निःशुल्क कावड़ पदयात्रा में शामिल होने के लिए आप सर्वश्री कावड़ यात्रा प्रभारी भेरूलाल जोशी मोबा. 09827003015, सुरेश जोशी (सोनु) मोबा. 09827240157, चुन्नीलाल जोशी मोबा. 08516023822 एवं अखिलेश जोशी मोबा. 09826067200, भंवरलाल जोशी मोबा. 09981137221, अनिल जोशी मोबा. 09329434355, मनीष पालीवाल (बंटी) मोबा. 09039510934, कैलाश पालीवाल मोबा. 09755699029, अंबालाल जोशी मोबा. 09893666337, प्रकाश जोशी मोबा. 09302136605 पर सम्पर्क कर सकते है।

आवश्यक सूचना

नोट:- कावड़ यात्रा में शामिल होने के इच्छुक समाजबंधु दिनांक 11 अगस्त को पालीवाल समाज भवन, 152, इमली बाजार, इंदौर पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एकत्रित होने की कृपा करें। साथ में यात्री अपना आधार कार्ड, दो फोटो, नियमों का सख्ती से पालन करें, पदयात्री अपनी सुरक्षा स्वयं करें। किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर समाज जिम्मेदार नहीं रहेगा।
सूचना:- भोजन प्रसादी की व्यवस्था कावडियों एवं विशेष आमंत्रित सम्मानित सदस्यों के लिए ही रहेगी। - कावड़ यात्रा प्रभारी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News