इंदौर

सर्व ब्राह्मण समाज ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया

rajesh joshi
सर्व ब्राह्मण समाज ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया
सर्व ब्राह्मण समाज ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया

इंदौर। सर्व ब्राह्मण समाज प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रतिभाओं को सम्मानित करने की कड़ी में मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी समाज का भविष्य हैं, इनको सहेजना एवं सम्मानति करना समाज का दायित्व बनता हैं। यह उद्गार मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय एकता परिषद् के उपाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री शर्मा ने सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा जाल सभागृह में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। अध्यक्षता करते हुए समाज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण (सत्तन) ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ने का आह्वान किया, उन्होंने अपने बोल वचन से पूरे हाल में खचाखच भरे समाजबंधुओं को खुब हंसाया, उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ही जो एक नहीं हो रहे है, अभी भी जाग जाओं प्यारे नही तो हम कहीं के नहीं रहेंगे। सर्व ब्राह्मण समाज की विशाल संख्या को देखते हुए बोले कि आज मजा आ गया आप सबको एक देख कर। विशेष अतिथि क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला (दादा), नर्मदाशंकर भार्गव (गुना), अनिल जोशी (बडवानी), शरद पंडित (संयुक्त संचालक स्वास्थ्य), अतुल शर्मा (सीहोर) एवं विकास अवस्थी थे। शुरुआत में अमिषा तिवारी द्वारा गणेश वंदना का नाटय मंचन किया गया। सचिव पं. विकास अवस्थी ने समाज के आगामी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी, ओर युवाओं को संगठन से जोड़ने का आह्मवन किया। 100 प्रतिभावान विद्याथियों को स्मृति चित्र-एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, इस दौरान बारी-बारी से जाल सभागृह तालियों की गूंज से गूजता रहा। आयोजन का संचालन पं. दीपक शुक्ला ने किया। आभार प्रकोष्ठ सचिव पं. प्रमोद जोशी ने माना। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष पं. जसराज मेहता एवं प्रकोष्ठ के सचिव पं. प्रमोद जोशी ने पालीवाल वाणी संवाददाता को बताया की प्रति वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 80 फीसदी या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले ओर संभागीय, प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मानित किया जाता है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से राजेश जोशी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News