इंदौर
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर 27 मई को-दो उम्मीद्ववार जीते
Paliwalwani, Indore, Samaj Election, Paliwal Samaj 24, Paliwal Samaj Election, Election Comission, Lइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर मानसेवी श्री सुंदरलाल जोशी ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के त्रैवार्षिक निर्वाचन वर्ष 2018 की अधिसूचना 25 अप्रैल के बिंदु क्रमांक 2 (घ) के अनुसार दिमांक 11 मई 2018 को रात्रि 9 बजे तक उम्मीद्ववारों/एवं सदस्यगण द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के पश्चात निर्वाचन हेतु योग्य पाए गए उम्मीद्ववारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। जिसमें सर्वश्री अध्यक्ष पद हेतु श्री मुकेश पिता सतीशचंद जी जोशी (मांची की भागल), श्री प्रतापमल पिता रूपलाल जी जोशी (देवियों की मेरड़ा), उपाध्यक्ष पर श्री प्रकाश पिता चुन्नीलाल जी जोशी (रूड़ की भागल), श्री सतीशचंद्र पिता मोहनलाल जी जोशी (धोइंदा), सचिव पद हेतु एक नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद एक मात्र उम्मीद्ववार श्री राकेश पिता सुंदरलाल जी जोशी (गांवगुड़ा), सहसचिव पद पर कैलाश पिता नारायण जी पुरोहित (छोटी मोरवड़), श्री अंबालाल पिता श्री राधाकिशन जी जोशी (तासोल), कोषाध्यक्ष पद पर श्री रमेश पिता हीरालाल जी उपाध्याय (मांची की भागल), श्री गोविन्द्र पिता मन्नालाल जी जोशी (साकरोदा-ऊंखलियों का खेड़ा), उपकोषाध्यक्ष श्री ललित पन्नालाल जी पुरेहित (भाणा), एवं कार्यकारिणी पद पर सर्वश्री भोलीराम पिता आशाराम जी पुरोहित (छोटी मोरवड़), हरीश पिता गोवर्धनलाल जी जोशी (साकरोदा), जगदीशचंद्र पिता राधाकिशन जी जोशी (तासोल), मनोज पिता गुलाबचंद्र जी (रिछेड़), मुरलीधर पिता गणेशलाल जी जोशी (पर्वत खेड़ी), प्रभुशंकर पिता हरिराम जी जोशी (सुंदा), प्रकाश पिता शंकरलाल जी जोशी (रूड की भागल), राजेश पिता शंकरलाल जी जोशी (साकरोदा), सुरेश पिता विजयराम जी जोशी (टाडावाडा) चुनाव लडे़गें। निर्वाचन प्रकिया मे ंसर्वश्री जगदीश जोशी, भगवती प्रसाद जोशी, मदनलाल जोशी, मांगीलाल जोशी, सोहन जोशी, घनश्याम डी. जोशी, आशीष जोशी सतत् मानसेवी निर्वाचन अधिकारी के रूप में सहयोग कर रहे है।
दो उम्मीद्ववार जीते
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर मानसेवी श्री सुंदरलाल जोशी ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि सचिव श्री राकेश पिता सुंदरलाल जी जोशी (गांवगुड़ा), उपकोषाध्यक्ष श्री ललित पन्नालाल जी पुरेहित (भाणा) के विरूद्व चुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने के कारण दोनो उम्मीद्ववार चुनाव जीत गए है। लेकिन अधिकारिक घोषण 27 मई को की जाएगी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- कैलाश पालीवाल, अखिलेश जोशी ✍
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
#?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*