इंदौर
श्री जसराज मेहता का रिकार्ड तोड़ सम्मान समारोह सतत् जारी
संगीता जोशी, सोनाली जोशी![श्री जसराज मेहता का रिकार्ड तोड़ सम्मान समारोह सतत् जारी श्री जसराज मेहता का रिकार्ड तोड़ सम्मान समारोह सतत् जारी](https://paliwalwani.com/assets/images/pwbg.jpg)
इंदौर। श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसरामज मेहता के निर्वाचित होने के बाद से ही सतत् स्वागत, वंदन, अभिनंदन के साथ सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर स्वागत का रिकार्ड तोड़ सम्मान कर सम्मानित करने का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर कर सकते है। श्री जसराज मेहता का लगातार स्वागत की बेला के बाद इंदौर के दिग्गज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता का सम्मान समारोह में शाल, श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से किया गया। इस मौके पर सर्वश्री लोकप्रिय विधायक रमेश मेंदोला, श्रीमती शोभा उपाध्याय, मंत्री दिल्ली प्रदेश भाजपा, वरिष्ठ विष्णुप्रसाद शुक्ला (बड़े भैया), पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी, योगेश मिश्रा (मुन्ना डॉक्टर), आनंद पुरोहित, संदीप जोशी आदि मौजूद थे।
मेनारिया समाज की भावी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा
इस मौके पर श्री जसराज मेहता ने राष्ट्रीय स्तर पर मेनारिया समाज की रूपरेखा बताते हुए भविष्य में मेनारिया समाज की भावी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। इंदौर से लेकर पुरे भारत वर्ष में बसे मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, युवा कार्यकर्ता भाजपा से वर्षों से जुड़े हुए है, उनको भी पार्टी अपने स्तर से राजनीति के पद पर आसीन कर चुनाव के दौरान मेनारिया समाज को भी प्रतिनिधित्व मिले जैसे कई विषय पर राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय से लंबी चर्चा की। राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्री जसराज मेहता की समाजहित में अच्छी सोच, ओर समाजबंधुओं को आगे बढ़ाने की नीति की जमकर प्रशंसा की।
श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं श्री जसराज मेहता प्रभु परशुराम जी की आराधना करते हुए...
श्री कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता का श्रीफल, शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए...
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विष्णु प्रसाद शुक्ला से ब्राह्मण शक्ति को एकजूट करने के विषय पर गंभीरता से चर्चा करते हुए...
श्री कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता सामाजिक मुद्वों पर चर्चा करते हुए...
फोटो - प्रकाश जोशी
पालीवाल वाणी ब्यूरो- संगीता जोशी, सोनाली जोशी
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?