इंदौर
उदयपुर वीर भूमि के समय परिवर्तन को लेकर आज दोपहर 1.30 बजे होगी चर्चा
sunil Paliwalइंदौर। पालीवाल सोश्यल ग्रुप, राजस्थान प्रवासी संघ, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ, मेवाड़ महासंघ, सर्व राजस्थानी पालीवाल, मेनारिया, गूर्जर, कुमावत, वैश्य, जैन समाज सहित विभिन्न संगठनों ने उदयपुर वीर भूमि के समय परिवर्तन सहित इदौर-उदयपुर के लिए शाम के समय नई रेल की मांग शांतिपूर्ण तरीके से लगातार की जा रही है। आपकी समस्याओं ओर ज्ञापन को लेकर पालीवाल सोश्यल ग्रुप के धर्मेन्द्र पुरोहित, ओम जोशी, मेंवाड महासंघ के विनोद जोशी, कैलाश पालीवाल, पुरूषोत्तम बागोरा, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ से गोपाल दवे, घनश्याम दवे सहित पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी, घनश्याम पालीवाल, प्यारेलाल जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी से नारायण दवे, लक्ष्मीनारायण बागोरा (अभिभाषक), सहित अनेंक समाजसेवी इंदौर उदयपुर रेल को रात्रिकालीन की मांग को लेकर रेल्वे सलाहकार कमेटी के चेयरमेन श्री नागेश नामजोशी, प्रतिनिधि मंड़ल से चर्चा करेगें। आप सभी साथियों से आग्रह है कि आज दोपहर 1.30 बजे सासंद श्रीमती सुमित्रा महाजन के निवास कार्यालय नंदलाल पुरा चौराहा के पास इंदौर पर अधिक से अधिक संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी एकता परिचय भी अवश्य दिजिए।
पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...