देश-विदेश

National Award : जब राष्ट्रपति के सामने छोटे कपड़ों में पहुंची थीं कंगना रनौत, पहली बार पहनी साड़ी

Paliwalwani
National Award : जब राष्ट्रपति के सामने छोटे कपड़ों में पहुंची थीं कंगना रनौत, पहली बार पहनी साड़ी
National Award : जब राष्ट्रपति के सामने छोटे कपड़ों में पहुंची थीं कंगना रनौत, पहली बार पहनी साड़ी

कंगना रनौत चौथी बार नैशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो गोल्डन सिल्क साड़ी में नजर आईं। उनके ट्रडिशनल इंडियन लुक की काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले कंगना नैशनल अवॉर्ड में अपने रिवीलिंग गाउन को लेकर 2 बार सुर्खियों में आ चुकी हैं।

कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सोमवार को नैशनल अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड सेरिमनी में कंगना सिल्क की साड़ी और सोने के गहनों में सजी-धजी दिखाई दीं। उन्होंने गजरा भी लगा रखा था। उनका साड़ी लुक लोगों को पसंद आ चुका है। इससे पहले कंगना को राष्ट्रपति के सामने रिवीलिंग गाउन पहनने पर आलोचना झेलनी पड़ी थी।

वहीं सबसे पहली बार वह अवॉर्ड लेने सलवार-सूट में पहुंची थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सूट से जुड़ा किस्सा साझा किया था। कंगना ने बताया था कि उस वक्त उनके पास कपड़े लेने के लिए पैसे नहीं थे। कंगना ने वह सूट खुद डिजाइन किया था।

63वें नैशनल अवॉर्ड के दौरान कंगना ऑफ-शोल्डर गाउन पहनकर पहुंची थीं। उन्हें फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में उनके परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिया गया था। उस वक्त कंगना को राष्ट्रपति के सामने रिवीलिंग कपड़े पहनने पर क्रिटिसाइज किया गया था।

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI

62वें नैशनल अवॉर्ड के दौरान भी कंगना गाउन में थीं। उनको 'क्वीन' के लिए अवॉर्ड दिया गया था। नैशनल अवॉर्ड लेने के लिए राष्ट्रपति के सामने कंगना बॉडी हगिंग गाउन पहनकर पहुंची थीं। उनका आउटफिट उस वक्त भी सुर्खियों में था।

फैशन इंडस्ट्री ने कंगना की तारीफ की थी। डिजाइनर रीना ढाका ने कहा था कि कंगना भारत के मॉडर्न फेस को रिप्रेजेंट करती हैं। उन्होंने कहा था कि कंगना के कपड़े थोड़े ऑड थे लेकिन उन्होंने अच्छे से कैरी किए थे। कंगना को जब पहली बार 'फैशन' में सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड दिया गया तो वह सलवार-सूट में थीं। उस वक्त राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल थीं।

कंगना ने ट्वीट किया था, पहले नैशनल अवॉर्ड से कई यादें जुड़ी हैं। मैं ये सम्मान पाने वाली सबसे छोटी ऐक्ट्रेसस में से एक थी। साथ ही विमन सेंट्रिक फिल्म के लिए। मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था क्योंकि मेरे पास कुछ स्पेशल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, सूट इतना बुरा भी नहीं था, है ना?

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News