स्वास्थ्य

E-Passport : चिप वाला पासपोर्ट :जानें कैसे करेगा काम, क्या होंगे फायदे

Paliwalwani
E-Passport : चिप वाला पासपोर्ट :जानें कैसे करेगा काम, क्या होंगे फायदे
E-Passport : चिप वाला पासपोर्ट :जानें कैसे करेगा काम, क्या होंगे फायदे

E-Passport : विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट (Passport) सबसे अहम दस्तावेज में शामिल होता है, वहीं इसे बनवाने के लिए हमें कई चक्कर काटने पड़ते हैं। दूसरी ओर सरकार ने पासपोर्ट में एक अहम बदलाव किया है, अब पासपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक रूप में हम सबके सामने होगा। बता दें कि यह इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट ई-पासपोर्ट (E-Passport) के नाम से जाना जायेगा, जिसमें एक खास तरह की चिप लगी होगी, जिसमें ही हमारी पूरी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद होगी। अब ये ई-पासपोर्ट क्या है. यह आपके मौजूदा पासपोर्ट से कैसे अलग है. और यह कैसे काम करेगा. आइए इसे जान लेते हैं.

  • ई-पासपोर्ट (E-Passport) क्या है?

ई-पासपोर्ट (E-Passport) सामान्य फिजिकल पासपोर्ट की तरह ही काम करेगा. लेकिन इसमें अलग बात यह होगी कि इसमें एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप मौजूद होगी. पासपोर्ट में मौजूद चिप में आपका सभी महत्वपूर्ण डेटा मौजूद रहेगा. इसमें आपका नाम, जन्म की तारीख, घर का पता आदि. ई-पासपोर्ट (E-Passport) में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चिप की मदद से अधिकारियों को तुरंत मुसाफिरों की डिटेल्स वेरिफाई करने में मदद मिलेगी.

  • जानें कब आएंगे ई-पासपोर्ट (E-Passport)?

बता दें कि ई-पासपोर्ट बनाने का पायलट प्रोजेक्ट सरकार द्वारा मई, 2023 में शुरू किया जाएगा, जहां शुरुआती चरण में 10 लाख ई-पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है। इसके साथ ही शुरुआत में इन्हें उन केंद्रों में बनाया जायेगा, जहां भीड़भाड़ कम रहती है, जिससे लोगों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

  • ई-पासपोर्ट (E-Passport) लाभ

बता दें कि ई-पासपोर्ट को कंप्यूटर सेंसर के पास ले जाने पर चिप पर मौजूद सारा डेटा एक स्क्रीन पर आसानी से खुल जायेगा, जिससे यात्रियों का एयरपोर्ट में समय बचेगा। इसके साथ ही इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन मानक अपनाने वाले 70 देशों में भारतीयों को इसके जारी काफी आसानी होगी, जहां समय की बचत के साथ-साथ कई झंझटों से मुक्ति मिलेगी।

  • ई-पासपोर्ट (E-Passport) कैसे दिखेंगे?

भारत में ई-पासपोर्ट (E-Passport) सामान्य पासपोर्ट की तरह ही दिखेंगे, जिसमें एक चिप इंस्टॉल की जाएगी. तो, यह फिजिकल पासपोर्ट ही दिखेगा.

  • ई-पासपोर्ट (E-Passport) कौन बनाएगा?

भारत में दिग्गज टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ई-पासपोर्ट पर काम कर रही है. और इसे इसी साल शुरू करने का जिम्मा भी कंपनी के पास ही है.

  • पुराने पासपोर्ट (Passport) का क्या होगा

मौजूदा समय में भारत में 10 करोड़ लोंगो के पास पासपोर्ट है, जिन्हें इस नए अपडेट के बाद ई-पासपोर्ट में बदला जाएगा। वहीं नए ई-पासपोर्ट बनवाने के लिए अभी आवेदन के तरीके तय किये जा रहे हैं, साथ ही नई बुकलेट बनाने का काम शुरू हो गया है, जोकि जल्द ही हमारे सामने होगा। दूसरी ओर फिलहाल में 4.5 करोड़ बुकलेट का नया आर्डर दिया गया है, जोकि आगे की 4-5 साल की जरूरत के हिसाब से है।

  • रुकेगा फर्जीवाड़ा, सरकार का पूरा रोडमैप तैयार

ई-पासपोर्ट (E-Passport) बनने से फर्जी पासपोर्ट बनने पूरी तरह से बंद हो जायेंगे, जहां फर्जी पासपोर्ट के जरिये यात्रा करने वाले लोगों के लिए अब मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। इसके साथ ही ई-पासपोर्ट बनाने का पूरा नेटवर्क जून, 2023 तक पूरी तरह से तैयार हो जायेगा, इसके लिए मैनेजमेंट सिस्टम, ई-पासपोर्ट वेरिफिकेशन, इमिग्रेशन चेकपोस्ट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को नए तरीके से तैयार किया जा रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News