दिल्ली

ट्रेन टिकट अब बोलने से बुक होगा, फॉर्म भरने के दिन जाने वाले हैं! : AskDisha’ ऑनलाइन टिकट बुकिंग

Paliwalwani
ट्रेन टिकट अब बोलने से बुक होगा, फॉर्म भरने के दिन जाने वाले हैं! : AskDisha’ ऑनलाइन टिकट बुकिंग
ट्रेन टिकट अब बोलने से बुक होगा, फॉर्म भरने के दिन जाने वाले हैं! : AskDisha’ ऑनलाइन टिकट बुकिंग

नई दिल्ली :

रिपोर्ट के अनुसार ट्रायल का पहला चरण सफल रहा है. इस फीचर को रोल आउट करने से पहले आईआरसीटीसी द्वारा जल्द ही कुछ और कदम उठाए जाने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी अगले 3 महीनों के अंदर ‘AskDisha’ ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर एआई-संचालित वॉयस-आधारित टिकट बुकिंग सुविधा पेश कर सकती है.

ट्रेन में टिकट बुक कराने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करके पूरा फॉर्म भरना होता है, जिसमें पैसेंजर का नाम और यात्रा विवरण की लिखित जानकारी देती होती है. इस दौरान टिकट बुक करने में काफी समय लग जाता है. कई बार तो यह होता है कि सीट होने के बावजूद वेटिंग का टिकट मिलता है. लेकिन अब फॉर्म भरने की इस झंझट से छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि IRCTC अब ऐसा एडवांस वॉयस फीचर ला रहा है, जिसमें बोलने से टिकट बुक हो जाएगा.

आप गूगल वॉयस असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा की मदद लेते आ रहे हैं और अब कुछ इसी तर्ज पर IRCTC के इस नए फीचर का लाभ उठा सकेंगे. रेलवे ने यात्रियों को यह फीचर उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी कर ली है.

टेस्टिंग पर काम जारी

IRCTC की आगामी वॉयस-बेस्ड ई-टिकट बुकिंग सुविधा ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुकिंग प्रोसेस को आसान और तेज बनाएगी. ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने दावा किया है कि आईआरसीटीसी वर्तमान में अपने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्लेटफॉर्म पर AskDisha में कुछ जरूरी बदलाव करने जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News