दिल्ली

PM Modi Twitter Account Hack : Bitcoin को लेकर Tweet किया : PM के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़

Paliwalwani
PM Modi Twitter Account Hack : Bitcoin को लेकर Tweet किया : PM के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़
PM Modi Twitter Account Hack : Bitcoin को लेकर Tweet किया : PM के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से रविवार देर रात क़रीब 2.11 बजे और 2.15 बजे बिटकॉइन से जुड़े एक जैसे दो ट्वीट किए गए थे, जिनमें कहा गया था कि 'भारत ने अब बिटकॉइन को वैध टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है, सरकार आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन ख़रीदेगी और उसे देश के सभी नागरिकों में बाँटेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट  में सेंधमारी (PM Modi Twitter Account Hack) की गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार तड़के ये जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.' इस शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है. फिलहाल, पीएम मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट को बहाल कर लिया गया और दुर्भावनापूर्ण ट्वीट को हटा दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ : मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले को ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. जिस अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई उस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए." ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पीएम मोदी के अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, "भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है. सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन (BTC) खरीदे हैं और उन्हें देश के नागरिकों में बांट रही है." ट्वीट के साथ एक स्कैम लिंक भी अटैच किया गया था. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, "गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी...! एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, लिंक पर क्लिक न करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News