दिल्ली

Licence को लेकर खबर : परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला : इन लोगों पर होगा असर

Paliwalwani
Licence को लेकर खबर : परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला : इन लोगों पर होगा असर
Licence को लेकर खबर : परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला : इन लोगों पर होगा असर

दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रहे लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को दो महीने बढ़ाकर 31 मई, 2022 तक कर दिया. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए अपने लर्नर लाइसेंस रिन्यू कराने का यह आखिरी मौका है.

गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, "जिन लर्नर्स लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2022 तक समाप्त होने जा रही है, उन्हें 2 महीने यानी 31 मई 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम और अंतिम अवसर है." उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग द्वारा जारी आदेश की एक तस्वीर भी शेयर की.

परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि ड्राइविंग लर्नर्स लाइसेंस की वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई है. क्योंकि ड्राइविंग स्किल टेस्ट और टेस्ट के लिए नई नियुक्तियों को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों के अनुपालन में निलंबित कर दिया गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News