Tuesday, 01 July 2025

दिल्ली

देश के 38 करोड़ मजदूरों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने लॉन्च किया e-Shram पोर्टल

Paliwalwani
देश के 38 करोड़ मजदूरों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने लॉन्च किया e-Shram पोर्टल
देश के 38 करोड़ मजदूरों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने लॉन्च किया e-Shram पोर्टल

नई दिल्ली. देश भर में लगभग 38 करोड़ मजदूर ऐसे हैं जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इनमें से ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर है. इन लोगों की दशा तब नजर आई थी जब कोरोना लॉकडाउन का ऐलान हुआ था. ऐसे मजदूरों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक डेटा बेस तैयार करने को कहा था. इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) लॉन्च किया.

https://register.eshram.gov.in/ पर जाकर कोई भी मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें उन्हें अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर देना होगा. इस पोर्टल पर मजदूर को अपना बाकी ब्योरा जैसे घर का पता और काम करने की क्षमता, शिक्षा का स्तर, आमदनी आदि बताना होगा.

मजदूरों को मिलेगा एक श्रम कार्ड और नंबर

रजिस्ट्रेशन होने के बाद मजदूरों को एक श्रम कार्ड और नंबर दिया जाएगा. ये कार्ड और नंबर पूरे देश भर में माना जाएगा. मजदूर चाहे देश की किसी हिस्से में काम करें उन्हें इस कार्ड से मदद दी जाएगी. इस पोर्टल पर मजदूर अपनी शिकायत भी दर्ज करा पाएंगे. पोर्टल के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसमे मजदूर मदद मांग सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News