दिल्ली

दोस्त ने की बहन से छेड़खानी, बदले में जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला

Paliwalwani
दोस्त ने की बहन से छेड़खानी, बदले में जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला
दोस्त ने की बहन से छेड़खानी, बदले में जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला

गाजियाबाद. गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने साजिश रच कर अपने दोस्त की ही हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार चूंकि बीते बुधवार को लोनी पुलिस को एक 28 साल के व्यक्ति का शव निथौरा गांव रोड पर एक कब्रिस्तान के पास से मिला है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान ट्रैक्टर ड्राइवर फरियाद के रूप में हुई है. जोकि मंगलवार को अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था. वहीं एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि जिस जगह से उसका शव मिला था, वहां से पुलिस ने उसके शरीर के पास से प्ले कार्ड और कुछ सीरिंज बरामद किए हैं.

दरअसल, ये मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्या के मामले में जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने पाया कि उसकी हत्या उसके पुराने परिचित अयूब अली ने की थी. वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पिछले साल फरियाद ने अय्यूब की बहन से छेड़छाड़ की थी और तभी से फरियाद उसके खिलाफ थाने में शिकायत कर रहा था. वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि उसने हाल ही में कथित तौर पर बदला लेने के लिए फरियाद से दोबारा दोस्ती की. ऐसे में मंगलवार को अय्यूब फरियाद को पार्टी के बहाने कब्रिस्तान ले गया। जहां उसने किसी जहरीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को एक कब्रिस्तान के पास लावारिस हालत में फेंक दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल

इस मामले में एसपी ग्रामीण राजा ने कहा कि अयूब को शक के आधार में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हत्या के केस में बारीकी से छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के वास्तविक कारणों का सही पता चल पाएगा. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News