दिल्ली

विवादित बयान : मुसलमानों से न सामान खरीदो, न मजदूरी दो : BJP सांसद

Paliwalwani
विवादित बयान : मुसलमानों से न सामान खरीदो, न मजदूरी दो :  BJP सांसद
विवादित बयान : मुसलमानों से न सामान खरीदो, न मजदूरी दो : BJP सांसद

दिल्ली : एक हिंदू युवक मनीष की हत्या के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने विरोध कार्यक्रम 'विराट हिंदू सभा' का आयोजन किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मनीष की हत्या जिहादी तत्वों के कारण हुई है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सुंदर नगरी में मनीष की हत्या कोई साधारण घटना नहीं है. इसके लिए उन्होंने मुसलमानों को सबक सिखाने के लिए उनका बहिष्कार करने की अपील की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सांसद की अपील पर दोनों हाथ उठाकर उनका समर्थन किया.

भाजपा सांसद ने कहा कि जब तक सारे हिंदू एकजुट नहीं होते तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि जिहादी तत्व दिल्ली में ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां उनकी सरकार है. ऐसे लोगों को हिंदू और पुलिस चाहें तो 24 घंटे में सबक सिखा सकते हैं. उन्होंने हिन्दुओं से जिहादियों का बहिष्कार करने तक का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि ये रेहड़ियां लगा रहे हैं, लोगों को इनकी रेहड़ियों से सब्जी खरीदने की जरूरत नहीं है. ये मांस-मछली की दुकानें और रेस्टोरेंट खोलते हैं, वहां पर एमसीडी को बोलकर जिनके पास लाइसेंस नहीं है ऐसी दुकानों को बंद कराने की जरूरत है. जहां भी यह लोग दिखाई दें, इनका बहिष्कार करो.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगर इनका दिमाग और तबीयत ठीक करनी है तो उसका एक ही इलाज है, और वो है संपूर्ण बहिष्कार. उन्होंने जनता से अपील की कि वह मुसलमानों की दुकानों से सब्जियां खरीदना बंद करें, इनसे कोई सामान ना खरीदें और इनको किसी भी प्रकार की मजदूरी ना दें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News