दिल्ली

WhatsApp के हर मैसेज का जवाब देगा ChatGPT : इस तरह करें सेटअप

Paliwalwani
WhatsApp के हर मैसेज का जवाब देगा ChatGPT : इस तरह करें सेटअप
WhatsApp के हर मैसेज का जवाब देगा ChatGPT : इस तरह करें सेटअप

ChatGPT के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह एक AI आधारित चैटबॉट है। इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं और कई कामों में इसकी मदद ले सकते हैं। OpenAI का चैटबॉट आप आसानी से WhatsApp अकाउंट पर इंटीग्रेट कर सकते हैं। यह चैटबॉट आपके हर WhatsApp मैसेज का जवाब दे सकता है।

कैसे करें इंटीग्रेट :

यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट में ChatGPT को GitHub का इस्तेमाल करके इंटीग्रेट कर सकते हैं। डैनियल नाम के डेवलपर द्वारा एक पायथन स्क्रिप्ट बनाई गई है। इसके लिए आप https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर जा सकते हैं।

  • इस लिंक पर जाकर आपको ZIP फाइल डाउनलोड करनी होगी।
  • टर्मिनल ओपन करें और WhatsApp-gpt-main फाइल का चुनाव करें।
  • फिर टर्मिनल से server.py प्रोग्राम को रन करें।
  • इसके बाद Is एंटर करें और proceed पर क्लिक करें।
  • फिर python server.py एंटर करें।
  • अब आपका कॉन्टैक्ट नंबर OpenAI चैट पेज पर ऑटोमैटिकली सेटअप हो जाएगा।
  • फिर ChatGPT को सर्च करें और फीचर को टेस्ट करें।

नोट : आपको बता दें कि अभी आधिकारिक तौर पर WhatsApp ने इस AI इंटीग्रेशन को उपलब्ध नहीं कराया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News