दिल्ली
RBI के पास वापस पहुंचे 2 हजार के 97 प्रतिशत नोट
Paliwalwani
नई दिल्ली :
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास ₹2000 के 97 प्रतिशत से ज्यादा नोट वापस पहुंच चुके हैं. ये साल 2016 की नोटबंदी के टाइम जैसा है, तब देश में 500 और 1000 रुपए के करीब 99 प्रतिशत नोट वापस लौट आए थे. आरबीआई ने बुधवार को ₹2000 के नोट से जुड़ी डिटेल्स शेयर की. केंद्रीय बैंक (Central bank) ने पहले लोगों को 30 सितंबर 2023 तक इसे बदलने का वक्त दिया था, बाद में इसे 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया था.
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 19 मई को ₹2000 के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था. हालांकि इस बार की नोटबंदी 2016 के मुकाबले काफी अलग थी. तब देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों का लीगल टेंडर खत्म कर दिया गया था, लेकिन इस बार ₹2000 के नोट का लीगल टेंडर बरकरार रखा गया. केंद्रीय बैंक ने बताया कि आम लोगों के बीच में अब भी 10,000 करोड़ रुपए मूल्य के ₹2000 के नोट बाकी हैं.
ये नोट अब भी बैंकों के सिस्टम में वापस नहीं लौटे हैं. 19 मई को जब ₹2000 के नोट बंद करने का ऐलान किया गया था, तब 3.56 लाख रुपए मूल्य के ₹2000 के नोट चलन में थे. 31 अक्टूबर 2023 को अब इसमें से महज 10,000 करोड़ मूल्य के नोट ही मार्केट में बचे हैं.
अगर अब भी आपके पास ₹2000 के नोट बाकी हैं, तो आप इन्हें बदल सकते हैं. दरअसल आरबीआई ने बैंकों के माध्यम से ₹2000 के नोट लेने बंद कर दिए हैं, लेकिन देशभर में आरबीआई के रीजनल ऑफिस में इन नोटों को अब भी बदला जा सकता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में 19 जगहों पर आरबीआई के दफ्तर हैं, जहां इन नोटों को बदलवाया जा सकता है.
इतना ही नहीं आप डाक के माध्यम से आरबीआई के इन दफ्तरों पर बचे हुए ₹2000 के नोट भेजकर भी इन्हें जमा कर सकते हैं. बस साथ में आपको बपनी बैंक डिटेल भेजनी है, जहां पोस्ट से भेजे गए ₹2000 के नोट आरबीआई को मिलने के बाद उतनी ही रकम आपके खाते में जमा हो जाएगी.