अपराध

उधारी पैसा को मांगने पर आरोपी ने बेटे के साथ मां को बेरहमी से पीटा

Paliwalwani
उधारी पैसा को मांगने पर आरोपी ने बेटे के साथ मां को बेरहमी से पीटा
उधारी पैसा को मांगने पर आरोपी ने बेटे के साथ मां को बेरहमी से पीटा

बागबाहरा : थाना अंतर्गत ग्राम आमगांव में बाइक व उधारी का पैसा को मांगने पर की पिटाई, जिसपर मामला दर्ज किया गया है. नितेश सांवरा ने पुलिस को बताया कि खेती किसानी का काम करता है. वर्ष 2021 के दशहरा पर्व के पहले भुनेश्वर गोड़ ग्राम सराईपाली थाना तेन्दूकोना को 3000 रूपये उधारी मांगने पर दिया था तथा अपने मो.सा. बजाज CT 100 को उत्तर प्रदेश कमाने खाने जाने से पहले मो.सा. को भुनेश्वर गोड़ के घर पर सुरक्षित रखने के लिए दिया था. 

रोजी मजदूरी कर उत्तर प्रदेश से 28 मई 2022 को घर वापस आया. तब भुनेश्वर गोड़ को उसकी मो.सा. व उधारी का पैसा को मांगने पर गाड़ी अभी यहां नही है. गाड़ी को ग्राम भुसड़ी उड़ीसा में छोड़ दिया हूं, बताया जिस पर से वह अपने गाड़ी को लेने ग्राम भुसड़ी उड़ीसा गया वहां उसका मो.सा. ताराचंद साहू के घर में टूटे फुटे अवस्था में पड़ा था, जिसे वापस अपने घर लेकर आया. सुबह 7 बजे वह भुनेश्वर गोड़ ग्राम सराईपाली के घर गया और उसकी मो.सा. को बनवाने के लिए बोला तथा उधारी का पैसा को मांगा तब भुनेश्वर गोड़ पैसा नही दूंगा जो करना है, करले कहकर अपने घर से भगा दिया तब वह अपने घर आया पीछे पीछे भुनेश्वर और उसका लड़का परमेश्वर गोड़ तथा अन्य उसके साथी लोग जिसका नाम पता नही जानता आये और उसे मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्ताकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ हाथ मुक्का तथा डण्डा से मारपीट करने लगे जिसे देखकर उसकी मां हेमु बाई बीच बचाव करने आयी तो उसके साथ भी गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंण्डा से मारपीट करने लगा, मारपीट करने से उसके गर्दन तथा दाहिना पैर तथा उसकी मां को बांये हाथ की कलाई के पास, पीठ में चोंट लगा है. मारपीट को मंगतु राम सांवरा, पार्वती सांवरा, जगतु राम सांवरा तथा मोहल्ला के लोग देखे सुने बीच बचाव किये है. 

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News