अपराध

दुश्मन बने भाई: हाथ जोड़कर खूब गिड़गिड़ाई बहन… नहीं आया तरस, फिर आंखों के सामने दी खौफनाक मौत

Paliwalwani
दुश्मन बने भाई: हाथ जोड़कर खूब गिड़गिड़ाई बहन… नहीं आया तरस, फिर आंखों के सामने दी खौफनाक मौत
दुश्मन बने भाई: हाथ जोड़कर खूब गिड़गिड़ाई बहन… नहीं आया तरस, फिर आंखों के सामने दी खौफनाक मौत

सलीम नाम का युवक एक युवती से बेइंतहा मोहब्बत करता था और वह उससे शादी करना चाहता था। युवती भी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन, उसके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। वहीं दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत बैठ गई। पंचायत में युवती के भाइयों ने सलीम को समझाया और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। उधर, सलीम के सिर पर इश्क का ऐसा भूत सवार था कि वह बिल्कुल नहीं माना। इसके बाद बहन से फोन करवाकर रात में सलीम को अकेले घर बुला लिया गया। सलीम के पहुंचते ही उसके भाइयों का खून खोल उठा। इस दौरान युवती अपने प्रेमी को बचाने के लिए भाइयों के सामने खूब गिड़गिड़ाती रही लेकिन, उन्हें कोई तरस नहीं आया। उन्होंने पहले सलीम को बेरहमी से पीटा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शायद दोनों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ ऐसा होगा।

मामला मेरठ शहर के सदर थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक और युवती के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन, युवती के परिजन सलीम से उसकी शादी नहीं करना चाहते थे। वहीं युवती अपने प्रेमी सलीम से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। युवती के नहीं मानने पर उसके भाइयों ने सलीम की हत्या की साजिश रची। फिर शुक्रवार की रात को अपनी बहन से फोन करवाकर सलीम को घर बुलवा लिया गया। इस दौरान युवती ने अपने भाइयों से प्रेमी की जिंदगी की भीख मांगी, वह उनके पैर पकड़कर गिड़गिड़ाती रही लेकिन, भाइयों को जरा भी तरस नहीं आया और बहन के प्रेमी को उसकी आंखों के सामने ही मौत के घाट उतार दिया।

सलीम की हत्या करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गए। उधर, युवती अपने प्रेमी सलीम के पास बैठकर रोती रही। बताया गया कि उसके भाइयों और परिजनों ने सलीम और युवती के साथ खूब मारपीट की। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है।

सलीम को ऐसे मारा

बताया गया कि गोली मारने से पहले सलीम को खूब पीटा गया। जैसे-तैसे कर युवती ने सलीम को वहां से भगा दिया। सलीम को ज्यादा चोट लगने के चलते वह तेज नहीं भाग पाया और कुछ दूरी पर आरोपियों ने दौड़कर पकड़ लिया। इसके बाद सलीम के सिर से सटाकर गोली मार दी। पूरी प्लानिंग के साथ सलीम की हत्या की गई।पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात में 2:45 बजे सलीम युवती के पास पहुंचा था। तभी युवती का भाई मोहसिन आया और दोनों को कमरे में बंद कर लिया। दोनों को कमरे में बंद करके मोहसिन व उसके भाइयों ने जमकर पीटा। युवती ने अपने भाइयों से कहा कि सलीम को छोड़ दो, अगर मारना है तो मुझे मार दो। लेकिन परिजनों ने उसकी एक नहीं सुनी। युवती ने बताया कि दो साल से उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उसके भाई आपत्ति करते थे। मोहसिन सलीम से नफरत करता था और उसको मारने की धमकी भी दे चुका था।

पंचायत में दी थी मारने की धमकी

शुक्रवार को भी युवती और सलीम के प्रेम प्रसंग को लेकर भूसा मंडी में पंचायत हुई थी। मोहसिन ने साफ कहा था कि वह अपनी बहन की शादी सलीम से नहीं कर सकता। सलीम नहीं माना तो वह उसकी हत्या कर देगा। इस धमकी के बाद भी सलीम नहीं माना।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News