बॉलीवुड

Elvish Yadav Arrest: यूट्यूब पर नयापन दिखाने के चक्कर में फंसे एल्विश यादव?, गिरफ्तारी के बाद 7 साल की हो सकती है जेल

Pushplata
Elvish Yadav Arrest: यूट्यूब पर नयापन दिखाने के चक्कर में फंसे एल्विश यादव?, गिरफ्तारी के बाद 7 साल की हो सकती है जेल
Elvish Yadav Arrest: यूट्यूब पर नयापन दिखाने के चक्कर में फंसे एल्विश यादव?, गिरफ्तारी के बाद 7 साल की हो सकती है जेल

जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है, नौजवान यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। एक चुनौती हमेशा रहती है कि अगले वीडियो में नया क्या करें। इसके लिए कोई नई जगह जाता है, कुछ नया ट्राई करता है और व्यूज बटोरता है। देश में कुछ यूट्यूबर कई चैनलों से करोड़ों में खेल रहे हैं। ऐसे ही एक यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता बनने के बाद उनका देशभर में काफी नाम हुआ। इस बार वह बदनाम हो रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन एल्विश फरार है। भाजपा सांसद मेनका गांधी का कहना है कि हम सालों से कोशिश कर रहे हैं कि सांपों का इस्तेमाल बंद किया जाए। ये शिवजी के त्योहारों पर निकाले जाते हैं। लाखों सांप मरते हैं। ये विलुप्त प्रजाति के हैं। अब यूट्यूब के इन्फ्लुएंसरों ने नई चीज शुरू की है और इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कपड़े, जूते अमीरी दिखाना यूट्यूब के लिए अब आम बात हो गई है। सब लोग कर रहे हैं तो नई-नई चीजें दिखाओ। इनमें से कुछ गैरकानूनी भी है ताकि लोग देखें। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी हुआ है पुलिस को एल्विश यादव को अरेस्ट करना चाहिए क्योंकि यह इसका सरगना है।

उधर, एक वीडियो पोस्ट कर एल्विश ने सभी आरोपों से इनकार किया है। अरेस्ट किए गए लोगों के पास से कोबरा समेत 9 सांपों को बचाया गया है। ये लोग गुरुवार को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक की बोतल में रखे सांप के 20 मिलीलीटर जहर को भी जब्त किया है। इसे टेस्ट के लिए भेजा गया है जिससे पता लगाया जा सके कि क्या यह शरीर में मादक पदार्थ की तरह असर करने के लिए तैयार किया गया था।

मेनका गांधी के पशु अधिकार संगठन 'पीपल फॉर एनिमल्स' के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। गुप्ता को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव एनसीआर के फार्म हाउस में रेव पार्टी करता है और सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाता है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में विदेशी महिलाओं को बुलाया जाता था और वहां सांप के जहर और मादक पदार्थ का सेवन किया जाता था। इस बार ऐल्विश फंस गया क्योंकि यह पार्टी दरअसल पीएफए द्वारा बिछाया गया जाल था।

मेनका गांधी ने कहा कि ये जो बंदा है इस पर हमारी बहुत दिनों से नजर थी। ये जो यूट्यूब के लिए वीडियो बनाता है उसमें ये अक्सर सांप पहनता है। इन सांपों में पाइथन हैं, कोबरा हैं और इनको इस्तेमाल करने की 7 साल की सजा है। संगीन जुर्म माना जाता है। बाद में पता चला कि ये सांपों का जहर बेचता है। प्रखंड वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच कोबरा सांप, एक अजगर, दो दो मुंहे सांप (सैड बुआ), एक रैट स्नेक (घोड़ा पछाड़) और 20 मिलीलीटर सांप का जहर बरामद किया गया है। फरार यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। श्रीवास्तव ने बताया, ‘वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत आरोप गैर-जमानती हैं और सात साल की जेल की सजा हो सकती है।'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News