बॉलीवुड

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर सहित आम लोगों के अरबों हड़पकर फरार हुआ दलाल

paliwalwani
बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर सहित आम लोगों के अरबों हड़पकर फरार हुआ दलाल
बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर सहित आम लोगों के अरबों हड़पकर फरार हुआ दलाल

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खबरों में बताया गया है कि अन्नू कपूर और उनकी फैमिली ने जिस कंपनी में निवेश किया था वो रकम करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. एक्टर और उनकी फैमिली एक इनवेस्टमेंट स्कीम के तहत सालों से निवेश करते आ रहे थे. बदले में हर महीने मुनाफा पा रहे अन्नू कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के इस स्कीम में करीब डेढ़ करोड़ रुपये फंसे हैं.

सीए और इनवेस्टमेंट कंसल्टेंट अम्बर दलाल सैंकड़ों लोगों के अरबों रुपये (अनुमानित) लेकर फरार हो गए हैं. मामला कुल कितने करोड़ का है, कितने रुपये की ठगी हुई है इसकी पूरी जानकारी सामनेे नहीं आई है. एक के बाद एक डूबी रकम पीड़ितों के सामने आ रही है. मगर ये मामला 500-1000 करोड़ रुपये के घोटाले का भी हो सकता है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.

अन्नू कपूर के साथ हुआ करोड़ों का फ्रॉड

अम्बर दलाल के लापता होने के बाद मुंबई के ओशिवरा पुलिस थाने में पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है. आर्थिक रूप से इस मामले के बड़े होने के चलते अब इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. धोखाधड़ी का यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 420, धारा 409 और धारा 406 के तहत दर्ज किया गया है.

अन्नू कपूर समेत अब तक कुल 407 लोगों ने पुलिस में ठग अम्बर दलाल के खिला़फ़ शिकायत दर्ज कराई है. अम्बर दलाल निवेश पर सालाना 18 से 22 फीसदी तक लोगों को रिटर्न्स दिया करता था.

एबीपी न्यूज से खास बातचीत में ठगी का शिकार हुए अन्नू कपूर ने बताया कि वो और उनके परिवार के सदस्य पिछले 5-6 सालों से अम्बर दलाल के ज़रिए उनके फर्म में निवेश कर रहे थे, मगर पिछले महीने से ना सिर्फ़ अम्बर दलाल ने निवेश‌ की गयी रकम पर मुनाफा देना बंद कर दिया, बल्कि वो अपने घर से लापता भी हो गये हैं और पुलिस भी अब उन्हें ढूंढ नहीं पा रही है.

अन्नू कपूर ने बताया कि अम्बर दलाल उन्हीं की इमारत में रहा करते थे और वो उन्हें जानते थे. अन्नू कपूर ने कहा कि पैसे फंसे होने के बाद वो मुम्बई के पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मिलने की कोशिश कर रहे हैं. अन्नू कपूर ने इंटरव्यू में कहा कि एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे से वो संपर्क में हैं और इंटरव्यू के थोड़ी देर पहले ही उन्हें श्रीकांत का फोन भी आया था.

अन्नू कपूर ने कहा कि अम्बर दलाल के शिकार होने वाले ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने जीवन भर की कमाई निवेश के तौर पर लगा दी हैं, ऐसे में उन लोगों के बारे में सोचना और उन्हें न्याय मिलना बहुत ज़रूरी है. अन्नू कपूर ने ठगी शिकार होने के बाद एबीपी न्यूज़ को विस्तार से दिये इंटरव्यू में हाथ जोड़कर कहा कि वे जनता से यही कहना चाहेंगे कि लालच बुरी बला है और भले ही बैंक में रकम रखकर कम ब्याज मिले, लेकिन ऐसी स्कीम्स में पैसे ना लगाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News