बॉलीवुड

Bigg Boss OTT 2: Jad Hadid के साथ ये भी हुए शो से बाहर, Salman Khan ने दिखाया बाहर का रास्ता!

Paliwalwani
Bigg Boss OTT 2: Jad Hadid के साथ ये भी हुए शो से बाहर, Salman Khan ने दिखाया बाहर का रास्ता!
Bigg Boss OTT 2: Jad Hadid के साथ ये भी हुए शो से बाहर, Salman Khan ने दिखाया बाहर का रास्ता!

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी 2 जैसे-जैसे फिनाले के करीब बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बीबी हाऊस का तापमान भी बढ़ने लगा है. क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान ने एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जद हदीद (Jad Hadid) पहले कंटेस्टेंट होंगे जिनपर एविक्शन की गाज गिरेगी. और साथ ही साथ अविनाश सचदेव वो दूसरे कंटेस्टेंट होंगे जिनका फिनाले से एक हफ्ते पहले शो से पत्ता कट जाएगा. 

क्या मनीषा के साथ जिया होंगी सेफ!

बिग बॉस ओटीटी 2 में एंटरटेनमेंट का तड़का पहले दिन से लगा रहीं मनीषा रानी के फैंस ने इस बार उन्हें बचाने के लिए ताबड़तोड़ वोटिंग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स की मानें तो वोटिंग ट्रेंड में मनीषा रानी ने रिकॉर्ड तोड़ वोट्स पाए हैं. वहीं मनीषा के बाद जिया शंकर को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं. तीसरे नंबर पर अविनाश और आखिरी पर जैद हदीद हैं. लेकिन डबल एविक्शन की वजह से एलिमिनेशन की गाज जैद के साथ-साथ अविनाश पर भी गिरी है. 

फुकरा इंसान की सलमान खान ने लगाई क्लास!

वीकेंड का वार शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने पहले बेबिका की टास्क ना पूरा करने पर क्लास लगाई और फिर सलमान ने फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान को खूब लताड़ा. दरअसल, बीते कुछ दिनों से  अभिषेक लगातार अपने फॉलोअर्स को लेकर ऐसी बातें बोल रहे थे, जो उनका घमंड दिखा रही थीं. अभिषेक का कहना था वह इस शो पर पूरी यूट्यूब कम्यूनिटी लाए हैं, ऐसे में शो का फर्ज बनता है कि उन्हें जिताया जाए. जिसके बाद बिग बॉस से लेकर सलमान ने अभिषेक की क्लास ली. 

सबसे पहले फाइनलिस्ट है अभिषेक मल्हान

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले फाइनलिस्ट और बीबी हाऊस के आखिरी कैप्टन अभिषेक मल्हान हैं. पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान में टिकट टू फिनाले का एक टास्क हुआ था, जिसमें अभिषेक की जीत हुई थी. हालांकि टास्क के बाद पूजा भट्ट काफी इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने अभिषेक के साथ-साथ एल्विश यादव और जिया शंकर पर गंदी तरह से खेलने का आरोप लगाया था. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News