भोपाल
मप्र के अनेक कार्यपालन व सहायक यंत्रियो के तबादले, इंदौर निगम से कैलाश चौधरी, जी.के. कंठिल, ओमप्रकाश गोयल, महेश शर्मा भी प्रभावित
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल । मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिनांक 23 जूलाई 2020 को उप सचिव श्री उमेश कुमार सिंह ने राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार राज्य शासन एतद्द्वारा निम्नानुसार कार्यपालन यांत्रियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाए गए स्थानों पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अधीक्षण यंत्री के प्रभार पर पदस्थ किया जाता है। नोट : सुची देखे
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406