भोपाल

हनुमान मंदिर का पुजारी औरतों-लड़कियों के छूते ही बेहोश : जाने वजह

Paliwalwani
हनुमान मंदिर का पुजारी औरतों-लड़कियों के छूते ही बेहोश : जाने वजह
हनुमान मंदिर का पुजारी औरतों-लड़कियों के छूते ही बेहोश : जाने वजह

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरसिया के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के पुजारी औरतों-लड़कियों के छूते ही बेहोश हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि पुजारी बाबा दिन-रात हनुमान जी की पूजा और भक्ति में लीन रहते हैं. इस वजह से उनके मन में ऐसा ब्रहचर्य बैठ गया है कि लड़की के छूते ही वे कुछ समय के लिए अपना आपा खो देते हैं और बेहोश हो जाते हैं. बीते 3 महीने से पुजारी बाबा के व्यवहार में इस तरह का बदलाव आया है.

हनुमान मंदिर के भक्त क्यों हुए चिंतित

हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाने वाले भक्तगण इस घटना को लेकर चिंतित थे. इसलिए भक्तगण पुजारी को भोपाल के जेपी अस्पताल के मनोचिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने पंडित जी की काउंसलिंग करते हुए इलाज शुरू किया. पंडित जी को जैसे ही महिला डॉक्टर चेकअप करने आई ओर हाथ लगाया वैसे ही पंडित जी बेहोश हो गए. इस अजीबो-गरीब मामले को देखकर डॉक्टर सहित नर्स भी चौक गईं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इलाज पर डॉक्टर ने क्या कहा

जेपी अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर आरके बैरागी बताया कि आम आदमी सामान्य से ज्यादा काम करने लगें तो उसे इग्नोर ना करें. 20-25 मिनट से ज्यादा पूजा-पाठ करने लगे मंदिरों में घंटों बैठकर साधना में लीन दिखाई देने लगे. साफ सफाई करने लगे अकेले बैठकर खुद ही बात करते दिखाई दे. जब भी कोई ऐसा करता दिखे तो उसे सामान्य स्थिति में ना समझे उसे तुरंत डॉक्टर के पास दिखाएं. पंडित जी को मनोरोग है. यह दो-तीन महीने में ठीक हो जाएगा. अधिकतर ऐसी बीमारी के मरीज आते रहते हैं, लेकिन कुछ लोग इस बीमारी को लेकर भी डरते हैं. क्योंकि लोगों को लगता है कि मनोचिकित्सक को दिखाने से लोग मरीज को पागल घोषित ना कर दें.

ये खबर भी पढ़े : 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News