भोपाल
भोपाल अपडेट : श्री चारभुजानाथ मंदिर भोपाल का 49 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया
Santosh Paliwal-Anil Bagoraभोपाल । (संतोष पालीवाल...) श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंडल, शिवाजी नगर भोपाल के तत्वाधान में श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर का 49 वां स्थापना दिवास वसंत पंचमी महोत्सव पर्व पर पालीवाल समाज एवं मेंवाड समाज सदस्यों की मौजूदगी में शासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर निगम एवं भाजपा शिवाजी नगर मंडल अध्यक्ष ने आयोजन में पधार कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता जी ने कार्यकारिणी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए शहर छोटे से समुदाय होने के बाद भी श्री चारभुजानाथ जी मंदिर के साथ-साथ धर्मशाला का जीर्णोद्वार का कार्य यह दर्शता है कि राजस्थान के लोग कितने मेहनती और ईमानदार हैं, समाजजनों की एकता अखंडता और एक जूटता की सराहना की। श्री गुप्ता जी ने मंडल अध्यक्ष श्री राकेश जोशी एवं श्री धर्मन्द्र दवे की जमकर तारीफ की । इस मौके पर सर्वश्री पंड़ित शंकरलाल पुरोहित, मोतीलाल दवे, भंवरलाल जोशी, मांगीलाल शर्मा, गंगाराम जोशी, जगदीश बागोरा, मांगीलाल व्यास, तोलाराम पुरोहित, देवीलाल जोशी, अश्विन व्यास एवं समाजनों के परिजनों सहित लगभग 700 श्रद्वालुजनों ने गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई वही श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंडल अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र दवे, महामंत्री श्री मांगीलाल शर्मा सहित कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं उत्सव समिति के सदस्यों ने अपना अहम रोल अदा किया। कार्यक्रम में मधुर सुंदरकांड का पाठ, हवन, महाआरती के तद्पश्चात् महाप्रसादी का वितरण कर महोत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। अंत में श्री सोनू पालीवाल ने अतिथियों एवं समाजबंधुओं का आत्मीयता से आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंडल अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र दवे, महामंत्री श्री मांगीलाल शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी।
● आशीर्वाद सदैव मिलता रहेगा : प्रत्येक आयोजन की सफलता समाज के सदस्यों के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग पर निर्भर करती है. बसंतोत्सव-2021 के आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी समाजजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी समाजजनों का सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीष कार्यकारिणी को प्राप्त होता रहेगा।
राकेश जोशी- अध्यक्ष
श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंडल भोपाल
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Santosh Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406