भोपाल

प्रधानमंत्री उमा से नाराज, यह दुष्प्रचार भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

Paliwalwani
प्रधानमंत्री उमा से नाराज, यह दुष्प्रचार भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
प्रधानमंत्री उमा से नाराज, यह दुष्प्रचार भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

भोपाल :

महिला आरक्षण का विरोध कर ओबीसी के लिए अतिरिक्त आरक्षण की मांग कर रही मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज हैं। भाजपा महिला आरक्षण को एक बड़ा मुद्दा बना रही है, वहीं उमा भारती लगातार इसकी खिलाफत कर रही हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है।

उमा भारती ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरी किसी बात से नाराज हैं। ओबीसी के लिए आरक्षण मेरा अपना एजेंडा है और मैं इस पर कायम हूं। यह दुष्प्रचार मात्र है कि मेरी इस मांग से प्रधानमंत्री नाराज हैं। इस तरह के दुष्प्रचार को रोका नहीं गया तो इससे मध्यप्रदेश में भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान होगा। उमा ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे कुर्सी का मोह नहीं है। मैंने तिरंगे की खातिर मुख्यमंत्री का पद छोड़ा और राम की खातिर अयोध्या आंदोलन से जुड़ी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर उमा भारती ने इस मामले में पांच ट्वीट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर उमा भारती ने इस मामले में पांच ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में उमा भारती ने कहा” पीअम मोदी के बारे में कोई ऐसा महापापी ही सोच सकता है कि जिन कुछ सिद्धांतों पर मैं चली हूं, उससे पीएम मोदी मुझसे नाराज हो सकते हैं. ऐसा दुष्प्रचार मुझे नहीं बल्कि पीएम मोदी और बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की बहुत ही गहरी चाल है।” दूसरे ट्वीट में उमा भारती ने कहा कि, यह सच है कि मैंने अपनी इच्छाशक्ति से ही यह निर्णय लिये थे, तिरंगे के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना, राम मंदिर आंदोलन में भाग लेना, 1996 में महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं का मामला तब उठाना जब कांग्रेस और भाजपा ओबीसी आरक्षण के विरोध में एक थे।

मोदी जी के बारे में कोई ऐसा महापापी ही सोच सकता है कि जिन कुछ सिद्धांतों पर मैं चली हॅूं उससे मोदी जी मुझसे नाराज हो सकते हैं। ऐसा दुष्प्रचार मुझे नहीं बल्कि मोदी जी और बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की बहुत ही गहरी चाल है।

वहीं तीसरे ट्वीट में उमा भारती ने कहा कि, 2019 से गंगा की यात्रा करते हुए गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए समाज और सरकार को उसकी जिम्मेदारी का स्मरण कराना. अगले ट्वीट में उमा भारती ने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश में शराब वितरण नियंत्रण पर जो अभियान चलाया. मैं सीएम शिवराज सिंह की हमेशा चिर ऋणि रहूंगी कि उन्होंने हमारे सुझावों को कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर लागू किया. पांचवे और अंतिम ट्वीट में उन्होंने कहा कि, इन मुद्दों पर मैनें काम किया है. इन पर मेरी आस्था है. आगे भी मैं इन पर अडिग रहूंगी. बता दें उमा भारती ने 33 फीसदी महिला आरक्षण में ओबीसी वर्ग के लिए अलग से आरक्षण की मांग की है. इसके लिए वे लगातार मुखर होकर पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान दे रही हैं. उन्होंने भोपाल में ओबीसी नेताओं की एक बैठक करके महिला आरक्षण लागू होने तक अपना आंदोलन चलाने की बात कही है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News