भोपाल
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) धरना कल
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल । देश में 38 वर्षों से पत्रकारों का संघर्षशील पत्रकार संगठन ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) जनसंपर्क विभाग भोपाल में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में 02 फरवरी 2021 को सुबह 11 : 00 बजे से शाम 6 : 00 बजे तक नीलम पार्क, लिली टॉकीज के सामने एक दिवसीय धरना करने जा रहा है। इस धरने में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश का पालन में विधि सम्मत कार्रवाई नहीं करने “संविधान बचाने न्याय की लड़ाई“, जल्द ही “पत्रकार सुरक्षा कानून“ बनाया जाए एवं पत्रकारों पर हो रहे हमलों की तुरंत एफ आई आर हो, मध्यप्रदेश के पत्रकारों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार, मध्य प्रदेश के समाचार पत्र पत्रिकाओं के मालिकों को नियमित विज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित करने, हर पत्रकार को सूचीबद्ध करें एवं उनको अधिमान्यता उपलब्ध कराएं। जनसंपर्क विभाग में आरटीआई कानून की धज्जियां उड़ाने वाले अधिकारियों को पद मुक्त करते हुए कार्यवाही की जाए। जनसंपर्क विभाग में हुए भ्रष्टाचार की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। हमारे संगठन ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) का 2 लाख का भुगतान फर्जी लोगों को साजिश कर भुगतान करवाने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने षड्यंत्र करने धारा 420, 467, 468, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज करवाया जाए। जबलपुर में 12 तारीख को पत्रकारों पर हुए हमले मारपीट धक्का-मुक्की करने वाले आरोपियों के खिलाफ शीघ्र मुकदमा दर्ज किया जाए। जबलपुर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई हो एवं अन्य मांगों के लेकर पत्रकार संगठन भ्रष्टाचार के विरोध में और पत्रकारों के हितों में विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना करने जा रहा है। धरने का प्रतिनिधित्व के ऑल इंडिया स्माल इस बार एसोसिएशन (आइसना) मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय डेविड 9893221036 करेंगे। विनय जी डेविड धरने में विभिन्न मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे एवं विस्तार से सभी मामलों पर विस्तृत जानकारी देंगे। प्रांतीय महासचिव मध्यप्रदेश ऑल इंडिया स्माल इस बार एसोसिएशन आइसना के श्री विनोद मिश्रा ़918770448757 ने जानकारी दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406