ऑटो - टेक

Jio Users की हो गई मौज: जियो के इस ‘अनूठे’ प्लान में मिल रहा फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉल!, चेक करे फटाफट

Pushplata
Jio Users की हो गई मौज: जियो के इस ‘अनूठे’ प्लान में मिल रहा फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉल!, चेक करे फटाफट
Jio Users की हो गई मौज: जियो के इस ‘अनूठे’ प्लान में मिल रहा फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉल!, चेक करे फटाफट

Jio Free Data Recharge Pack: JIO के पास अपने पोर्टफोलियो में बहुत सारे प्रीपेड रिचार्ज पैक मौजूद हैं। आमतौर इन सभी पैक में वॉइस और डेटा बेनेफिट्स मिलते हैं। कई जियो प्लान में अलग-अलग स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।के मालिकाना हक वाली जियो के पास कुछ ऐसे भी रिचार्ज प्लान हैं जिनमें प्रीपेड यूजर्स को अतिरिक्त डेटा मिलता है। 

जियो का फ्री डेटा रिचार्ज पैक:Jio Free Data Recharge Pack

जियो प्रीपेड यूजर्स के पास 749 रुपये वाले रिचार्ज पैक है जिसमें ग्राहकों को 20 जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता है। इस पैक की वैलिडिटी 72 दिन है। ग्राहकों को रिचार्ज में 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 164GB डेटा इस पैक में खर्च कर सकते हैं। हालांकि, 20 जीबी अतिरिक्त डेटा को मिला दें तो कुल 184 जीबी डेटा का फायदा इस प्लान में ग्राहकों को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है जिसका मतलब है कि यूजर्स 5G नेटवर्क एरिया में 5G इंटरनेट भी एक्सेस कर सकते हैं।

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस रिचार्ज पैक में 100SMS भी हर दिन ऑफर किए जाते हैं। जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रीपेड पैक में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। हालांकि जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ जियो प्रीमियम कॉन्टेन्ट का एक्सेस नहीं मिलता। इस जियो रिचार्ज को ग्राहक जियो की वेबसाइट, MyJio ऐप और थर्ड-पार्टी मोबाइल रिचार्ज प्लेटफॉर्म से रिचार्ज करा सकते हैं। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News