ऑटो - टेक

Honda Cars Under 2 Lakh : 20 लाख की चमचमाती Honda City कार ख़रीदे अब सिर्फ 1 लाख में, ऐसा जबरदस्त ऑफर नहीं मिलेगा और कहीं

Pushplata
Honda Cars Under 2 Lakh : 20 लाख की चमचमाती Honda City कार ख़रीदे अब सिर्फ 1 लाख में, ऐसा जबरदस्त ऑफर नहीं मिलेगा और कहीं
Honda Cars Under 2 Lakh : 20 लाख की चमचमाती Honda City कार ख़रीदे अब सिर्फ 1 लाख में, ऐसा जबरदस्त ऑफर नहीं मिलेगा और कहीं

Honda Cars : भारतीय वाहन बाजार में सभी की जरूरत के हिसाब से गाड़ियां मौजूद हैं। हैचबैक सेगमेंट की बात करें या फिर एसयूवी, एमपीवी सेगमेंट की बात करें या फिर सेडान सेगमेंट की इस सेगमेंट में आपको एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिल जाएंगी। होंडा सिटी (Honda City) एक सेडान सेगमेंट कार है और अपने प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। इस कार का डिज़ाइन आकर्षक है और कंपनी ने इसमें पॉवरफुल इंजन लगाया है।

अगर बात इस कार के कीमत की करें तो बाजार में यह आपको 11.63 लाख रुपये से लेकर 16.11 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाएगी। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है। तो भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस कार के कुछ पुराने मॉडल के बारे में बताएंगे। जिन्हें ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Honda City पर मिल रहा है बेहतरीन ऑफर:

– होंडा सिटी (Honda City) कार के पुराने मॉडल पर Olx वेबसाइट आकर्षक ऑफर दे रही है। यहाँ इस कार के 2010 मॉडल को बहुत ही बेहतर कंडीशन में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। यह फर्स्ट ओनर कार है और दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। यहाँ पर इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये तय की गई है।

होंडा सिटी (Honda City) कार के पुराने मॉडल पर DROOM वेबसाइट आकर्षक ऑफर दे रही है। यहाँ इस कार के 2011 मॉडल को बहुत ही बेहतर कंडीशन में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। यह फर्स्ट ओनर कार है और दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। यहाँ पर इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है।

– होंडा सिटी (Honda City) कार के पुराने मॉडल पर Quikr वेबसाइट आकर्षक ऑफर दे रही है। यहाँ इस कार के 2012 मॉडल को बहुत ही बेहतर कंडीशन में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। यह फर्स्ट ओनर कार है और गुरुग्राम नंबर पर रजिस्टर्ड है। यहाँ पर इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये तय की गई है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News