ऑटो - टेक

Discount Offer On Samsung Mobile : सैमसंग के दोनों फोल्डेबल Samsung’s Smartphones पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिये ऑफर लिमिटेड

Paliwalwani
Discount Offer On Samsung Mobile : सैमसंग के दोनों फोल्डेबल Samsung’s Smartphones पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिये ऑफर लिमिटेड
Discount Offer On Samsung Mobile : सैमसंग के दोनों फोल्डेबल Samsung’s Smartphones पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिये ऑफर लिमिटेड

सैमसंग नेक्स्ट फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इससे पहले Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 पर ऑफर्स का ऐलान किया गया है.

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैंमसंग के  Samsung’s Smartphones Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को अब लोग कम कीमत पर खरीद सकते हैं. सैमसंग ने ये ऑफर कंपनी की वेबसाइट और कंपनी के स्टोर्स पर दिया है. वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये ऑफर्स लाइव किए जा रहे हैं.

Samsung’s Smartphones Galaxy Z Flip 3 पर अपग्रेड ऑफर 10,000 रुपये का मिलेगा, जबकि 7,000 रुपये का अपग्रेड ऑफर Galaxy Z Fold 3 पर दिया जाएगा. इसके साथ ही HDFC, SBI, ICICI के कार्ड से खरीदारी करने पर 7,000 रुपये का कैशबैक ऑप्शन भी रखा गया है. सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के इस ऑफर में 1999 रुपये में ही  Samsung’s Smartphones Galaxy Buds 2 को भी खरीदा जा सकता है. इसकी असली कीमत (original price) 11,999 रुपये है.

Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मल्टी टास्किंग के लिए बेहतरीन हैं. Galaxy Z Fold 3 में 7.6 इंच की फ्लेक्स डिस्प्ले है और इस बार एस पेन भी दिया गया है. हालांकि फोन के साथ एस पेन नहीं मिलता है.

Galaxy Z फ्लिप 3 एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है. यहां भी आपको एक कवर डिस्प्ले मिलता है जो सेल्फी लेने और नोटिफिकेशन्स पढ़ने के काम आता है. सैमसंग के इस ऑफर में ग्राहकों को Galaxy Z Fold 3 खरीदने पर 17000 रुपये तक का मुनाफा हो रहा है. इसी तरह Galaxy Z Flip 3 5G को 59,999 रुपये की शानदार कीमतों में खरीदा जा सकता है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News