ज्योतिषी
आज का राशिफल 4 मार्च 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
paliwalwaniPaliwalwani.todayshoroscope.4.march.2024
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा. आलस्य न करें वरना कोई कार्य अधूरा रह जाएगा. व्यस्तता के कारण थकान महसूस होगी. क्या न करें- संवाद का साथ न छोड़ें.
● भारत सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी
●Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बन रहे अद्भुद राजयोग, इस समय पर करें शिव जी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. लिखा-पढ़ी के मामलों में लाभ होगा. सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी. क्या न करें- आज अपने दोस्तों को इग्नोर न करें.
● सपना देखा कि स्कूल से भाग गया है बेटा, क्या है इसका अर्थ?
● Tata Group का यह शेयर केवल चंद दिनों में बनाएगा जबरदस्त पैसा, तुरंत खरीदें, 1 महीने में 14% भागा स्टॉक
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाइयों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. क्या न करें- आज किसी अनजान शख्स से सलाह न लें.
● क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल, लौट आएगा निखार
●1 अप्रैल से बदलने वाला है नेशनल पेंशन सिस्टम, आधार वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन में सुधार हो सकता है. समय की उपयोगिता को ध्यान में रखकर काम करेंगे. क्या न करें- व्यर्थ की बातों पर आज क्रोध न करें.
● Weightloss Trick : घर बैठे हॉरर फिल्म देखने से भी कम हो सकता है मोटापा, आधे घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ने से ज्यादा असरदार है यह तरीका
● राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : 6 साल से कम उम्र के बच्चे क्लास 1 में नहीं ले सकेंगे एडमिशन, सरकार ने लगाई रोक
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. घर गृहस्थी का भरपूर आनंद मिलेगा. क्या न करें-अपने व्यवहार को आज नकारात्मक न होने दें.
● इन राशियों पर मेहरबान होंगे मंगल देव, रूचक योग बनने से खूब कमाएंगे धन-दौलत
● Mahashivratri Outfit Ideas : शिवरात्रि पर पहन सकती है यह आउटफिट्स, मिलेगा ऐसा लुक की हर कोई करेगा आपकी तारीफ
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऑफिस के कार्यों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. व्यवसाय करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. क्या न करें- काम का बोझ रहेगा, लेकिन तनाव में न आएं.
● Bank Holiday : मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें कब-कब बैंकों की रहेगी छुट्टी
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय में निवेश करने से पहले अच्छी तरहï परख लें. नौकरी करने वालों को थोड़ा संयम रखने की जरूरत है. बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. क्या न करें- आज झूठे प्रलोभन में न फंसें.
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय में प्रगति होने की तरफ अग्रसर होंगे. नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें. यात्रा का प्रसंग बन रहा है. क्या न करें - आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें.
● गुरु करेंगे राशि परिवर्तन, ये राशियां रहेंगी बेहद भाग्यशाली, होंगी मालामाल
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन गृह संबंधी वस्तुओं की प्राप्ति में कठिनाई आएगी. पिता से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं. क्या न करें- आज अकेलेपन से बचने के लिए व्यर्थ की भागदौड़ न करें.
● 12 साल बाद बुध और गुरु की युति से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर में तरक्की के साथ कमाएंगे खूब सारा धन
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों पर काम का बोझ पड़ सकता है. क्या न करें- आज वैवाहिक जीवन में तनातनी का माहौल होगा, विवादों को रिश्तों के बीच न आने दें.
● सपने में दांत गिरता दिखे तो संभल जाएं नहीं तो होगा बुरा असर!
•┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन नौकरी में तरक्की के पूरे आसार बन रहे हैं. दांपत्य जीवन में संबंध मधुर होंगे. किसी विपरीत लिंग के सहयोग से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. क्या न करें- आज प्रेम में छल का सहारा न लें.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सरकार से जुड़े मामलों में प्रगति होगी. कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा. सकारात्मक विचारों से मन स्वस्थ रहेगा. क्या न करें- नए अनुबंध करने के लिए समय उपयुक्त नहीं है.
● खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
ये खबर भी पढ़े :
● Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
● सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
● 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!