ज्योतिषी

आज का राशिफल 18 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 18 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 18 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है. ऑफिस के काम या अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे ‌हैं. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें. नया मकान खरीदने का मन बन सकता हैं. धार्मिक यात्रा का भी योग है‌.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं‌. कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रूप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. अदालती कामों में जीत मिलने के योग हैं. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन लाभ के योग हैं. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. ऑफिस में मेहनत ज्यादा हो सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा‌. दिन अच्छा है‌. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. दोस्तों से मदद मिल सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है‌.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों‌. पिता से मदद मिल सकती है‌. ऑफिस या फील्ड में आपको साथियों से सहयोग मिलेगा‌.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपके लिए दिन सामान्य रहेगा‌. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे‌. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी‌. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है‌. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे, लेकिन आपको सफलता मिल सकती है‌.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी बात और काम का असर लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपके विचारों को सुनेंगे‌. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी‌. आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा‌. आप घर पर आराम कर सकते हैं. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप के पास आ सकती ह‌ैं, जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं. परिवार में एकजुटता रखें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके काम नहीं रुकेंगे. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा तो आपका संकोच भी दूर हो जाएगा‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है‌. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है‌. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं, जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा‌. जो खास बात है उसे गंभीरता से ही लें. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें. सब ठीक हो जाएगा‌.

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा‌. आप आज मूडी और कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा‌. दिन सामान्य रहेगा‌. आज सुखद घटनाएं होंगी‌. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा‌. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं. किसी नए स्थान पर जाने का योग है. नई चीज भी आप सीख सकते हैं. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है, लेकिन आपको फायदा भी होगा‌. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें‌. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती हैं‌.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है. परेशानियां कम हो सकती हैं. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे तो फायदा होगा‌. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा‌. ज्यादातर मामलों में आप सफल हो जाएंगे‌. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है‌. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है‌. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है‌.

Paliwalwani.todayshoroscope 18.December.2023

                                                                      •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

अन्य खबर भी पढ़े : 

Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर

सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!

सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम

बाबा बालकनाथ को बुलाया गया दिल्ली, क्या बाबा होंगे राजस्थान के योगी?

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? वसुंधरा राजे के अलावा ये है 4 बड़े दावेदार

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News