ज्योतिषी
आज का राशिफल : 13 अक्टूबर 2021 - सामाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा, भाग्य पर भरोसा ना करें
Paliwalwaniमेष राशि : दैनिक राशिफल
स्वास्थ में छोटी-मोटी परेशानी बनी रहेगी. प्रेम में दूरी दिखाई पड़ रही है, आज आपका भाग्य साथ देगा. रोजगार में आप तरक्की करेंगे. क्या न करें- आज किसी पर क्रोध ना करें.
वृषभ राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन असमंजस की स्थिति बनी रहेगी. निर्णय लेने में परेशानी होगी, आपका स्वास्थ मध्यम बना रहेगा. रोजगार में आप तरक्की करेंगे. क्या न करें-वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.
MOST TRENDING : PM Kisan की नई सूची से किसका नाम हटाया गया? ऐसे करें चेक
मिथुन राशि : दैनिक राशिफल
आज जीवनसाथी का आपको सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. कोई बड़ा व्यापारिक लाभ होगा. क्या न करें-आज के दिन अपने स्वास्थ से संबंधि किसी भी समस्या को ना टालें.
कर्क राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. ननिहाल पक्ष से भी अच्छा समाचार मिलने की सम्भावना है. क्या न करें- आज के दिन शत्रुओं से खुद ना उलझें.
यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं
सिंह राशि : दैनिक राशिफल
आज शासन सत्ता पक्ष से आपको सहयोग मिलेगा. सरकारी तंत्र से काम बन सकता है. व्यक्तिगत जीवन में प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है. क्या न करें- आज के दिन किसी से कलह ना करें.
कन्या राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपको राजनीतिक लाभ होगा. शारीरिक तापमान बड़ा रहेगा. घर में शुभ आयोजन होना संभव है, स्वास्थ पर ध्यान दें. क्या न करें- आज किसी भी घरेलू बातों को गुस्से से ना निपटाएं.
यह भी पढ़े : ज्योतिषाचार्य : 27 सितंबर को 5 ग्रह वक्री होने जा रहे हैं. ये ग्रह कौन कौन से जानिए...
यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं
तुला राशि : दैनिक राशिफल
आज आपकी शारीरिक स्थिति अच्छी नहीं है. कुटुम्बों में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी. आपको व्यापारिक लाभ होगा. क्या न करें- आज के दिन मुख रोग की समस्या को हल्के में ना लें.
वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. धन की आवक बढ़ेगी. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. प्रेम की स्थिति ठीक है. क्या न करें- आज के दिन किसी भी तरह से पूंजी का निवेश रोक कर रखें.
यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं
धनु राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे. रोजी रोजगार में भी तरक्की करेंगे. सामाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने भाग्य पर भरोसा ना करें.
मकर राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका मन चिंतित बना रहेगा. खर्च की अधिकता मानसिक परेशानी का कारण हो सकती है, अपने अंदर आप ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. क्या न करें- आज के दिन कलह से बचें.
यह भी पढ़े : इन गलतियों को करने से बचे, ये आपको दरिद्र बना सकती है...
कुंभ राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन रोजगार में आप तरक्की करेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा, आय के नवीन श्रोत बनेंगे. यात्रा में लाभ होगा. क्या न करें- आज के दिन किसी से भी अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें.
मीन राशि : दैनिक राशिफल
शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा, उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगा. क्या न करें- आज स्वास्थ संबंधी किसी भी परेशानी को ना टालें.
संबंधित खबरें भी पढ़े :
● संजीवनी हेल्प लाईन, जिला इंदौर : एक कदम जीवन की ओर
● अलमारी में ठसाठस भरे 142 करोड़ रुपए देख इनकम टैक्स अफसरों के भी उड़े होश
● Business Idea: कंपनीया दे रही घर बैठे लाखो कमाने का मौका, जाने कैसे उठाये फायदा