ज्योतिषी

इन 5 राशि वालों को शुक्र कराएंगे मौज, 25 दिन तक बरसेगा पैसा, खुशियों से भर जाएगी झोली!

Pushplata
इन 5 राशि वालों को शुक्र कराएंगे मौज, 25 दिन तक बरसेगा पैसा, खुशियों से भर जाएगी झोली!
इन 5 राशि वालों को शुक्र कराएंगे मौज, 25 दिन तक बरसेगा पैसा, खुशियों से भर जाएगी झोली!

मेष राशि :

 मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में बेहतरी लाएगा शुक्र गोचर. इन जातकों को शुभ फल प्राप्त होंगे. कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमे आपके पक्ष में सुलझेंगे. अटके हुए काम पूरे होने के योग हैं. आप परिवार के साथ किसी यादगार ट्रिप या तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं. 

वृष राशि:

वृषभ राशि वालों की पर्सनालिटी का आकर्षण बढ़ाएगा शुक्र गोचर; आपकी कही बात लोग सुनेंगे भी और मानेंगे भी. इस राशि के लोगों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा, यश-कीर्ति बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी. विरोधी परास्‍त होंगे. 

कन्या राशि:

कन्‍या राशि वालों को शुक्र गोचर नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की देगा. व्‍यापार बढ़ेगा. प्रमोशन मिल सकता है. पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. विदेश यात्रा पर जाने के योग हैं. 

मकर राशि :

शुक्र का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ दे सकता है. पदोन्‍नति मिल सकती है. नई जिम्‍मेदारियां मिलेंगी. आपका प्रभाव बढ़ेगा. आय भी बढ़ सकती है. घर में कोई आयोजन हो सकता है. 

कुंभ राशि :

कुंभ राशि वालों को भी शुक्र गोचर समस्‍याओं से राहत देने वाला साबित हो सकता है. कोई खुशखबरी मिल सकती है. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. आय बढ़ने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News