ज्योतिषी

ज्योतिषशास्त्र : इन 5 राशियों के बन रहे किस्मत चमकने के योग , मगर धैर्य से लेना होगा काम वरना हो सकता हे नुकसान

Paliwalwani
ज्योतिषशास्त्र : इन 5 राशियों के बन रहे किस्मत चमकने के योग , मगर धैर्य से लेना होगा काम वरना हो सकता हे नुकसान
ज्योतिषशास्त्र : इन 5 राशियों के बन रहे किस्मत चमकने के योग , मगर धैर्य से लेना होगा काम वरना हो सकता हे नुकसान

राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जैसे की दैनिक राशिफल जो प्रति दिन की भविष्यकथन करता है, इसी तरीके से साप्ताहिक वही मासिक और वार्षिक राशिफल होते हे. ज्योतिषी राशिफल को बताते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का अभ्यास करते हे और एक जेनेरिक सुझाव या भविष्वाणी करते हे। इसमे नौकरी, व्यापार, प्रवासन, स्वास्थ लेन-देन, परिवार जैसे दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की भविष्वाणी की जाती हे. 

मेष – धन प्राप्ति में सुगमता होगी, समय अनुकूल है, जोखिम व जमानत के कार्य टालें, परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगाआज आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए मजबूरी में करने पड़ेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन यदि आप पहले से बजट बनाकर चल रहे थे, तो आप परेशानी से बच सकते हैं। किसी को उधार पैसे देते वक्त ध्यान रखिये की वह पैसा किस चीज में उपयोग मे लिया जायेगा.

कर्क- आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं। आज आपके व्यापार के विरोधी भी सक्रिय नजर आएंगे, लेकिन आप उन्हें अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके मात देने में कामयाब रहेगे.आज यदि आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बहुत ही सावधानी से जाएं, क्योंकि इसमें आपका अपने किसी मित्र से कोई वाद विवाद भी हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

सिंह- आपको अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके यदि नए व्यवसाय को करेंगे,तो उसमें आप सफलता अवश्य करेंगे। र्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।  चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी।

तुला- व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। शारीरिक कष्ट संभव है, जल्दबाजी से हानि होगी। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो आज उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी दी जा सकती है. लेकिन आज आपको अपने भाई या स्वजन या मित्र से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर संयम रखना होगा जिससे मनमुटाव न हो।

मकर- अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करे अगर ऐसा कुछ करने जा रहे हो तो आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता हे. आज का दिन आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा।मन में कई दुविधाएं चल रही हैं। गलत फैसले भी ले सकते है। आध्यत्मिक बल से लाभ होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News