ज्योतिषी
फिटकरी का उपाय बदल देगा आपकी किस्मत : हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा
paliwalwani
!! जानिए फिटकरी के बारे में...
फिटकरी ज्यादातर घरों में मिल जाती है क्योंकि यह एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है और इसका रासायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है. फिटकरी ना केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि फिटकरी के प्रयोग से करियर, परिवार, धन, रोग समेत कई समस्याओं को खत्म कर सकते हैं.
फिटकरी में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, यह पानी साफ करने से लेकर खून रोकने तक के कार्यों में प्रयोग की जाती है. साथ ही आफ्टर शेव भी कई भारतीय फिटकरी का यूज करते हैं. लेकिन तंत्र शास्त्र के अनुसार, आप फिटकरी के कुछ टोटकों से अपनी किस्मत बदल सकते हैं. फिटकरी में नकारात्मक ऊर्जा का खत्म करने की ताकत होती है और आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है, जिससे आप अपनी जिंदगी में वह प्राप्त कर सकें.
1️⃣ घर में ऐसी कई चीजें होती हैं जो घरेलू उपाय के साथ-साथ वास्तु उपाय के लिये भी उपयोग में लाई जा सकती हैं। अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो उसे दूर करने को लिए आज ही 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर या ऑफिस के हर कमरे या कोने में रख दें। इससे विभिन्न वास्तु दोषों से होने वाली परेशानियों में कमी आयेगी और सुख-शांति के साथ धन-संपदा में भी वृद्धि होगी।
2️⃣ इसके अलावा अगर सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिये के नीचे रखें तो बुरे सपने नहीं आते और अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है ओर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
3️⃣ ऐसे ही दुकान या ऑफिस में बरकत के लिये और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिये भी आप इस उपाय का प्रयोग कर सकते हैं।
4️⃣ दुकान, व्यापारिक स्थल या किसी प्रतिष्ठान में कोई ना कोई समस्या बनी रहती है या फिर कारोबार में अच्छी वृद्धि नहीं हो रही है तो काले कपड़े में फिटकरी को बांध लें और फिर उसके मेन गेट पर टांग दें। ऐसा करने से कार्य स्थल पर धीरे धीरे सभी समस्याएं खत्म होने लगेंगी और बरकत भी होगी।
5️⃣ कर्ज की समस्या परेशान हैं और महंगाई में आमदनी कम लग रही है तो तंत्र शास्त्र का यह टोटका अवश्य करें। इसके लिए आप एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर को बांध लें और फिर शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से इसको दबा दें। ध्यान रहे कि ऐसा करते समय कोई आपको देखे ना। यह उपाय आपको तीन बुधवार लगातार करना है। ऐसा करने से धीरे धीरे धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी और परिवार की समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।
घरेलू उपचार में और नाई की दुकान पर फिटकरी का उपयोग होते तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इसके वास्तु उपाय के बारे में आपने नहीं सुना होगा.
● Disclaimer :इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.