आपकी कलम
लोकतंत्र राष्ट्र भारत विश्व का सबसे बड़ा मतदान करने वाला देश है : रविंद्र आर्य
paliwalwaniसामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक रविंद्र आर्य ने 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए सभी से अपील की है. रविंद्र कहते है कि सुबह 07 से सायं 06 बजे तक मतदान के समय अपने पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं। ओर चेतावनी के रुप मे फर्जी मतदान बिलकुल ना करें.
मुझे उम्मीद है कि आप सहपरिवार सहित स्वस्थ्य हो। आप सब वोटिंग में बढ़-चढ़ के भाग ले. विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश भारत ही है, भारत के सोभिमान के लिए वोटिंग करना बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता रहा है. आपकों जानकर हैरानी होंगी भारत विश्व का सबसे बड़ा मतदान करने वाला देश है, तो मतदान कर भारत को मजबूत बनाये, भारत वह देश है, जिसने राजशाही की समाप्ति को स्वीकार कर लोकतंत्र को को पूर्णरुप से माना था.
इस लोकतंत्र की जड़ 75 सालों से आजतक भारत मे मजबूत करती आई है, जिसमें भारत की एकता की झलक है. भारत के संविधान में चिंतक, समाज सुधारक लोकतंत्र की विचारधारा मानववादी रही है. मानवता के रुप मे मानव का फ़र्ज है की आलोचना एवं अलास्य त्याग कर आमजन ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
-
सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक रविंद्र आर्य ने 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए सभी से अपील की है. रविंद्र कहते है कि सुबह 07 से सायं 06 बजे तक मतदान के समय अपने पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं। ओर चेतावनी के रुप मे फर्जी मतदान बिलकुल ना करें.