एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश : पत्नी के मायके जाने की ज़िद से परेशान पति ने गुस्से मे पत्नी का गला काटकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 21 Dec 2021 10:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सहारनपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी। वह पत्नी के मायके जाने की जिद से कथित तौर पर क्षुब्ध था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक जिले के शेखपुरा कदीम इलाके के मोहल्ला तेलीपुरा निवासी कलीम की शादी दो साल पहले शमा से हुई थी। कलीम मजदूरी करता है। गत कई दिनों से शमा मायके जाने की जिद कर रही थी जिससे वह क्षुब्ध था।

घटना के बाद से कलीम फरार है

उन्होंने बताया कि सोमवार को शमा का भाई बहन को मायके ले जाने के लिए पहुंचा था जिसे लेकर कलीम और शमा के भाई के बीच कहासुनी और मारपीट भी हुई थी। कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद शमा का भाई लौट गया था। इसी बात को लेकर आज सुबह भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और कलीम ने गुस्से में शमा के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से कलीम फरार है।सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next