एप डाउनलोड करें

गोपाल वैलफेयर सोसायटी ने मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मातृशक्तियों का हौंसला बुलंद किया

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 23 Mar 2021 01:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश । गोपाल वैलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा 21 मार्च 2021 को महात्मा गाँधी गर्ल्स इंटर काँलेज मुरसान गेट हाथरस में मेहन्दी की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे सीनियर व जूनियर कैटेगिरीयों ने भाग लिया। सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी पण्डित श्री गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की व माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के रुप में जिला महिला कल्याण अधिकारी श्रीमति मोनिका गौतम, जजेज में रोमी अग्रवाल मौजूद रही। सोसायटी के संस्थापक, पण्डित श्री गोपाल शर्मा ने सोसायटी का स्मृति चिंह देकर सम्मानित कर आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता सीनियर कैटेगिरी में प्रथम याशिका, द्वितीय विनीता, तृतिया आशा ने स्थान प्राप्त किया। जूनियर कैटेगिरी में प्रथम सृष्टी, द्वितीय भावना, तृतीय रश्मी ने स्थान प्राप्त किया। सभी को प्राईज व प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया। पण्डित श्री गोपाल शर्मा ने कहा की इन प्रतियोगिताओ से मातृशक्तियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और मातृशक्ति बहिनों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं। ऐसी प्रतियोगिता समाज में मान-सम्मान व हौंसला बढ़ाते हैं। मातृशक्ति को सम्मान मिलता रहे, इसी प्रयास में गोपाल वैलफेयर सोसायटी बहुत ही नेक काम कर रही हैं। धन्य है हमारे समाजसेवी, पण्डित श्री गोपाल शर्मा जिनकी वजह से माहिलाओं को आगे बढा़ने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं और बच्चों को फ्रृटी व बिस्कुट वितरण किए। नीलम बंसल ने गति प्रदान की ज्योति अग्रवाल, रेनू, सुधा, ज्योति नरुला, किर्ती जैन, रंजू अग्रवाल, रण सिंह सिसोदिया, चंचल अरोरा आदि लोग मौजूद थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next