एप डाउनलोड करें

अश्लील प्रोफेसर: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों के साथ गलत हरकतें, हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज में बवाल

उत्तर प्रदेश Published by: PALIWALWANI Updated Tue, 18 Mar 2025 12:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Hathras College Professor: यूपी के हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश पर लड़कियों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़कियों का कहना है कि अच्छे नंबर और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर प्रोफेसर रजनीश ने उनके साथ गलत हरकतें की हैं। उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर धमकाया भी है। पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है।

20 साल से चल रहा था यौन शोषण का खेल

पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के HOD और चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर गंभीर आरोप हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि वो करीब 20 साल से यौन शोषण की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

29 फोटो, 11 चैट और वीडियो

दावे के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर रजनीश ने अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाए और फोटो खींचे थे। अब तक 29 फोटो, 11 चैट और एक वीडियो चैट सामने आया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी के फोन से करीब 59 अश्लील वीडियो मिले हैं। कुछ दिन पहले आरोपी प्रोफेसर के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। कई स्टूडेंट्स ने पुलिस से शिकायत की। राष्ट्रीय महिला आयोग में भी इस मामले की शिकायत हुई थी।

कॉलेज प्रशासन पर सवाल

शुरुआत में पुलिस ने जब जांच शुरू की थी तो कॉलेज प्रशासन ने सहयोग करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने जब लड़कियों से कॉन्टैक्ट करना चाहा तब भी कॉलेज ने जानकारी नहीं दी। कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

आरोपी प्रोफेसर की जल्द होगी गिरफ्तारी

आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। हाथरस एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next